BSNL launches new 60 days plan with huge data calling benefit at just Rs 345
BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) इन दिनों टेलिकॉम इंडस्ट्री में सुर्खियां बटोर रहा है, और यह सब केवल इसके किफायती प्लांस की वजह से है। हालांकि, Jio, Airtel और Vi जैसे प्राइवेट टेलिकॉम प्रतिस्पर्धियों ने अपने मौजूदा रिचार्ज प्लांस की कीमतें बढ़ा दी हैं, लेकिन वहीं दूसरी ओर बीएसएनएल ने अपने किफायती प्लांस और लंबी वैलीडिटी के साथ ज्यादातर ग्राहकों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लिया है। इस सरकारी टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर के पास एक 45 दिनों की वैलीडिटी वाला प्रीपेड प्लान है जो देश में कई यूजर्स को राहत देता है, और अपने प्रतिस्पर्धियों से ज्यादा वैल्यू ऑफर करता है। आइए भारत संचार निगम लिमिटेड की इस नई पेशकश पर एक नजर डालें।
जहां Jio, Airtel और Vi अब भी अपने ग्राहकों को अधिक कीमतों पर 28 या 30 दिनों की वैलीडिटी वाले रिचार्ज प्लांस ऑफर करते हैं, वहीं दूसरी ओर भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) अपने 45 दिनों वाले वैलीडिटी प्लान के साथ आगे निकल रहा है। यह रिचार्ज प्लान तुलनात्मक रूप से कम कीमत पर ज्यादा लंबी वैलीडिटी के साथ आता है और यह उन ज्यादातर लोगों के लिए प्रमुख कारणों में से एक है जो अब अपने नंबर्स भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) पर पोर्ट कर रहे हैं।
इस रिचार्ज प्लान के साथ सरकारी टेलिकॉम कंपनी का लक्ष्य अपने बढ़ते हुए यूजर बेस को और मजबूत बनाना है, जिसके लिए भारत में विभिन्न सर्कलों में इसके 4G नेटवर्क की मौजूदगी को बढ़ाने से भी सहायता मिली है।
इस प्लान की कीमत 249 रुपए है जो 45 दिनों की वैलीडिटी ऑफर करने के लिए बाजार में खुद को सबसे खास बनाता है। यह प्लान उन लोगों के लिए बिल्कुल सही है जो बार-बार रिचार्ज के बिना लंबे चलने वाले बेनेफिट्स चाहते हैं। यह प्लान सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 फ्री एसएमएस के साथ आपके पैसों के लिए शानदार वैल्यू ऑफर कर सकता है। जियो, एयरटेल या वी की तुलना बीएसएनएल का प्लान कम कीमत में यूजर्स को ज्यादा सेवाएं प्रदान करता है।
यह ध्यान देना जरूरी है कि 249 रुपए वाला प्लान एक फर्स्ट रिचार्ज कूपन (FRC) ऑफर है। इसका मतलब है कि यह प्लान केवल नए यूजर्स के लिए उपलब्ध है जो बीएसएनएल के साथ साइनअप कर रहे हैं। जो लोग बीएसएनएल पर स्विच कर रहे हैं, उनके लिए यह प्लान अपनी वैलीडिटी, डेटा और कॉलिंग बेनेफिट्स के धमाकेदार मिश्रण के साथ इस नेटवर्क को चुनने का एक आकर्षक कारण देता है।
रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!