limited time offer bsnl cheapest 330 days recharge plan offer one year unlimited call and data
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL), जो कि भारत की एक सरकारी दूरसंचार कंपनी है, अपने ग्राहकों के लिए एक ऐसा प्रीपेड प्लान पेश करती है जिसमें 50GB डेटा की सुविधा मिलती है. इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिनों की है. यह कोई नया प्लान नहीं है बल्कि ऐसा रिचार्ज पैक है जिसे पहले से ही काफी लोग इस्तेमाल कर रहे हैं. फिर भी इस पर चर्चा जरूरी है, क्योंकि यह ऑफर काफी बेहतरीन है.
यह प्लान देश के लगभग हर यूजर के लिए परफेक्ट साबित हो सकता है. इसमें यूजर्स की सभी जरूरतों का ध्यान रखा गया है. चाहे ऑनलाइन वीडियो देखने के लिए हाई-स्पीड डेटा की जरूरत हो, कॉलिंग की हो या SMS भेजने की, यह प्लान हर मामले में उपयोगी है.
जिस प्लान की यहां बात हो रही है, वह BSNL का 247 रुपए वाला प्रीपेड प्लान है. यह प्लान न केवल डेटा और कॉलिंग की सुविधा देता है, बल्कि सर्विस वैलिडिटी के साथ आता है. आइए इसके सभी फायदों के बारे में जानते हैं ताकि आप यह तय कर सकें कि यह आपके लिए सही विकल्प है या नहीं.
बीएसएनएल का 247 रुपए वाला प्रीपेड प्लान ग्राहकों को कई तरह के लाभ प्रदान करता है. इसमें बेसिक बेनिफिट्स के तौर पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा दी जाती है, जो पूरे वैलिडिटी पीरियड तक मान्य रहती है. इसके अलावा यूजर्स को हर दिन 100 SMS भेजने की सुविधा मिलती है और BSNL Tunes का एक्सेस भी मिलता है. इस प्लान में ग्राहकों को कुल 50GB डेटा दिया जाता है. साथ ही मेन अकाउंट में 10 रुपए का टॉकटाइम भी शामिल है. इस प्लान की कुल सर्विस वैलिडिटी 30 दिनों की रहती है.
हालांकि इसकी वैलिडिटी ज्यादा नहीं है, लेकिन इसमें मिलने वाला डेटा इस कीमत पर निजी टेलीकॉम कंपनियों की तुलना में कहीं बेहतर है. इसके अलावा, BSNL के पास और भी किफायती वॉइस वाउचर उपलब्ध हैं, लेकिन उनमें 50GB डेटा की सुविधा नहीं दी जाती.
यह भी पढ़ें: Motorola Edge 60 Neo की इंडिया में लॉन्चिंग जल्द, प्राइस के साथ जान लें क्या होंगे 5 सबसे दमदार फीचर