BSNL ने अपने सालाना Rs 2,099 की कीमत में आने वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान में अब अपने यूजर्स को 6.1GB डेली डाटा ऑफर करने की घोषणा की है।
अभी हाल ही में BSNL की ओर से एक बम्पर ऑफर की घोषणा की गई थी, इस ऑफर के तहत बीएसएनएल की ओर से अपने यूजर्स को उसके वर्तमान प्लान पर 2.1GB डेली डाटा अतिरिक्त तौर आपको आपको ऑफर किया जा रहा था। हालाँकि बीएसएनएल के इस बम्पर ऑफर में आपको कुछ समय पहले तक 2.2GB डेली डाटा अतिरिक्त तौर पर आपको दिया जा रहा था, हालाँकि अब इस ऑफर के तहत आपको मात्र 2.1GB डाटा ही ऑफर किया जा रहा है।
अभी दीवाली के मौके पर इसी साल बीएसएनएल ने अपने दो प्रीपेड रिचार्ज प्लान को Rs 1,699 और Rs 2,099 की कीमत में लॉन्च किया था, इन दोनों ही प्लान्स में आपको क्रमश: Rs 2GB और 4GB डेली डेली ऑफर किया जा रहा था, यह डाटा आपको इन दोनों ही प्रीपेड प्लान्स में 365 दिनों के लिए ऑफर कर रहा था। हालाँकि अब कंपनी ने अपने इस प्लान में यानी यानी Rs 2,099 वाले प्रीपेड प्लान में अब आपको 6.1GB डेली डाटा देने की बात कही है।
बीएसएनएल ने अपने बम्पर ऑफर की अवधि को जनवरी 2019 तक बढ़ाया
आपको बता दें कि कंपनी ने इसी ऑफर को मानसून ऑफर के तौर पर भी लॉन्च किया था, यह भी सब कुछ आपको वैसा ही ऑफर कर रहा था, जैसा कि आपको इस ऑफर में मिल रहा है। इस प्लान को देखकर कहा जा सकता है कि अन्य किसी भी कंपनी के पास यानी एयरटेल, जियो, वोडाफ़ोन आदि के बाद इस तरह का कोई भी प्लान नहीं है। इसी कारण इस जगह पर बीएसएनएल बाज़ी मार सकता है। हालाँकि अगर जियो के ऐसे ही किसी प्लान से इस प्लान की तुलना करके देखी जायेगी, तो ऐसा हो सकता है कि बीएसएनएल का यह प्लान कहीं न कहीं फेल ही जाए। क्योंकि जियो की ओर से मात्र डाटा ही नहीं आपको अन्य बहुत सी सुविधाएं भी ऑफर की जाती हैं।