सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने Rs 499 वाले प्रीपेड प्लान प्लान में कई बदलाव किए हैं। ये बदलाव आज यानि 1 जून से पूरे देश भर में लागू होंगे। ऐसे में इस प्लान में यूजर्स को पहले के मुक़ाबले हर रोज़ अधिक डाटा मिलेगा। BSNL की तरफ से अधिक डाटा के लिए इस प्लान की अन्य सुविधाओं में कोई कटौती नहीं की है। ऐसे में BSNL यूजर्स को आज से Rs 499 के रीचार्ज में रोज़ 2GB डाटा मिलेगा जबकि पहले इस प्लान में प्रतिदिन 1GB डाटा मिला करता था। प्लान की वैधता 90 दिनों की है।
रिपोर्ट के मुयबिक, BSNL के Rs 499 वाले प्लान में 90 दिनों की वैधता मिलती है। इस प्लान में यूजर्स को 1GB डाटा मिलता था लेकिन आज से बीएसएनएल अपने इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 2GB डाटा मिलेगा। यूजर्स को प्लान में अनलिमिटेड कॉल का भी लाभ मिलेगा जो खास कर दिल्ली और मुंबई के लिए होगा। मैसेज की बात करें तो यूजर्स को हर रोज़ 100 SMS मिलेंगे। साथ ही यूजर्स को Zing Music का फ्री सब्स्क्रिप्शन भी मिलेगा।
अगर आपने 31 मई से पहले ही BSNL का Rs 499 वाला रीचार्ज कर दिया है तो आपको हर रोज़ 2GB डाटा मिलेगा। आपको रीचार्ज में 1GB डाटा ही मिलता रहेगा।