BSNL
BSNL कुछ समय से अपने एक प्लान के चलते चर्चा में एक बार फिर से आ गई है, हालांकि अपने सस्ते रिचार्ज प्लांस के दम पर कंपनी काफी समय से चर्चा में रहती है। कंपनी अपने प्लांस के दम पर Airtel, Jio और Vi को कड़ी टक्कर देती है। BSNL के पास Prepaid से लेकर Postpaid श्रेणी तक एक से बढ़कर एक रिचार्ज प्लांस हैं। यह प्लांस कड़ी प्रतिस्पर्धा भी पैदा करते हैं। हालांकि, अब कंपनी ने अपने एक बेहद ही सस्ते रिचार्ज को पेश कर दिया है। इस प्लान के लॉन्च का उद्देश्य रिचार्ज पर खर्च होने वाले आपके खर्च को कम करना है। बीएसएनएल ने अपने इस प्लान की घोषणा एक X Post के माध्यम से की है। आप इस प्लान को आसानी से कंपनी की वेबसाईट और कंपनी के आधिकारिक एप से खरीद सकते हैं। हालांकि, आप कुछ थर्ड पार्टी एप्स की मदद से भी इस प्लान को खरीद सकते हैं।
BSNL ने नए रिचार्ज प्लान को लॉन्च कर दिया है, जो 798 रुपये के प्राइस में आता है, इस प्लान को आपके परिवार को ध्यान में रखकर पेश किया गया है। इस प्लान की खास बात यह है कि यह आपके परिवार के लिए तो है लेकिन आपके परिवार के एक ही सदस्य को इस प्लान से रिचार्ज करने की आवश्यकता है। इसका मतलब है कि सिंगल प्लान में आपको कई प्लान के बेनेफिट मिलते हैं।
अगर इस प्लान के बारे में चर्चा करें तो यह 798 रुपये में आता है। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है, हालांकि यह ऑफर केवल और केवल प्राइमेरी यूजर के लिए ही नहीं, लेकिन सभी यूजर्स के लिए है। इसका मतलब है कि एक प्लान में आपको परिवार के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है। इसके अलावा आपको 50GB डेटा का लाभ भी मिलता है। इसका मतलब है कि आपको 150GB डेटा तीन अलग अलग कनेक्शन के लिए मिलता है। इस प्लान में इसके अलावा आपको 100SMS भी डेली मिलते हैं।
अगर आप इस प्लान को तीन लोगों के लिए खरीदते हैं तो एक यूजर का खर्च लगभग लगभग 266 रुपये के आसपास होता है। इस प्राइस में आपको 50GB डेटा एक कनेक्शन पर, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS का लाभ मिलता है। इसका मतलबब है कि यह प्लान वाकई सस्ते में आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकता है।
यह भी पढ़ें: Vivo T4 5G भारत में 7300mAh की बाहुबली बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, फीचर्स एकदम तगड़े, देखें प्राइस