इस कंपनी के पास है 11 महीने वाला सबसे सस्ता प्लान, मिलता है 495GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, एंटरटेनमेंट का है पिटारा

Updated on 30-Sep-2025

सरकारी दूरसंचार कंपनी BSNL ने ग्राहकों के लिए एक नया बजट-फ्रेंडली प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत है कि इसकी वैलिडिटी 330 दिन यानी लगभग पूरे साल की है. कंपनी पहले से ही 395 दिनों तक की वैलिडिटी वाले कई लॉन्ग-टर्म प्लान उपलब्ध करा रही है. नया प्लान रिचार्ज कराने वाले ग्राहकों को 15 अक्टूबर तक 2% का डिस्काउंट भी मिलेगा. यह लॉन्च ऐसे समय में हुआ है जब हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीएसएनएल के स्वदेशी 4G नेटवर्क का उद्घाटन किया है, जिसे भारत की दूरसंचार तकनीक के लिए बड़ा कदम माना जा रहा है.

बीएसएनएल का 330 दिन वाला नया प्लान

बीएसएनएल ने अपने एक्स हैंडल पर इस नए प्लान की घोषणा की है. इसका दाम 1,999 रुपये रखा गया है. इसमें ग्राहकों को पूरे भारत में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. इसके साथ रोजाना 1.5GB डेटा मिलेगा, जो कुल मिलाकर 495GB बनता है. इसके अलावा, हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी शामिल हैं. कंपनी इस प्लान के साथ-साथ अपने सभी प्रीपेड प्लान्स पर BiTV ऐप का बेसिक सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में दे रही है.

बीएसएनएल के अन्य प्रीपेड प्लान

बीएसएनएल के पास कई मंथली प्लान्स भी मौजूद हैं. उदाहरण के लिए, 225 रुपये का प्लान 30 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 2.5GB डेटा और 100 एसएमएस देता है. वहीं, 229 रुपये और 228 रुपये वाले प्लान्स में 1 महीने तक रोज 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलते हैं. इसके अलावा, 199 रुपये का प्लान भी है, जिसमें 28 दिनों के लिए रोजाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस शामिल हैं.

बीएसएनएल का सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन

कुछ समय पहले बीएसएनएल ने अपनी सिल्वर जुबली मनाई थी. इसके साथ ही भारत उन चुनिंदा देशों की लिस्ट में शामिल हो गया है, जिनके पास खुद का टेलीकॉम उपकरण निर्माण करने की क्षमता है. इनमें डेनमार्क, स्वीडन, दक्षिण कोरिया और चीन जैसे देश शामिल हैं. इसी दौरान प्रधानमंत्री ने लगभग 97,500 मोबाइल टावरों का उद्घाटन भी किया, जिनमें से करीब 92,600 टावर 4G से लैस हैं. इन टावरों पर करीब 37,000 करोड़ रुपये की लागत आई है और इनसे 20 लाख से ज्यादा नए ग्राहकों को सेवा मिलने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: फोटोग्राफी लवर्स के लिए खुशखबरी! पहली बार 200MP कैमरा वाला किफायती फोन ला रहा Vivo

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :