BSNL 1 Year Plan (Bharat Sanchar Nigam Limited)
BSNL की ओर से ग्राहकों के लिए नए ऑफर को पेश कर दिया है। आपको जानकारी के लिए बताते चलते हैं कि नया ऑफर बीएसएनएल की ओर से Mother’s Day के उपलक्ष्य में जारी किया गया है। कंपनी ने घोषणा की है कि इस मौके पर बीएसएनएल अपने दो रिचार्ज प्लांस के साथ लिमिटेड समय के लिए एक्स्ट्रा वैलिडीटी देने वाली है। इस ऑफर को कंपनी अपने दो रिचार्ज प्लांस 1999 रुपये और 1499 रुपये के प्लांस के साथ दे रही है। कंपनी के इस कदम से जाहीर है कि ग्राहक कंपनी की ओर आकर्षित होने वाले हैं और हो सकता है कि कंपनी के यूजर बेस को बढ़ाने में भी मदद मिल जाए।
यह भी पढ़ें: Galaxy S25 Ultra हो गया सोच से भी सस्ता, नई कीमत देख हो जाएंगे हक्का-बक्का!
इस ऑफर के तहत बीएसएनएल जहां अपने 1999 रुपये के प्लांस में अभी के लिए 365 दिन की वैलिडीटी ऑफर कर रही थी, अब वह इस प्लान में 380 दिनों की वैलिडीटी ऑफर कर रही है। इसके अलावा कंपनी अभी तक जिस 1499 रुपये के प्लान के साथ 336 दिन की वैलिडीटी ऑफर कर रही थी, अब वह 365 दिन की वैलिडीटी ऑफर करने वाली है। यह ऑफर कंपनी के ग्राहकों को केवल और केवल 7 मई से 14 मई के लिए दिया जा रहा है। हालांकि, इस ऑफर का लाभ आपको तभी मिलने वाला है, जब आप इन रिचार्ज प्लांस को बीएसएनएल की आधिकारिक वेबसाईट से रिचार्ज करेंगे।
अगर बीएसएनएल के इन रिचार्ज प्लांस के बेनेफिट आदि की बात करें तो 1999 रुपये के प्लान के साथ आपको 600GB डेटा के साथ 100SMS डेली का लाभ मिलता है। इसके अलावा अगर 1499 रुपये के प्लान को देखते हैं तो यह प्लान 24GB डेटा के अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS डेली के साथ आता है। 1999 रुपये के प्लान में भी आपको अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है।
यह भी पढ़ें: ऑनलाइन लीक हुए Motorola के इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स, मिलेगी 5200mAh की बैटरी और ये दमदार कैमरा