BSNL
BSNL ने एक बार फिर प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को चुनौती दी है और बाजार में बेहद किफायती नया प्लान लॉन्च कर दिया है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने 200 रुपये से भी कम कीमत में ऐसा प्लान लॉन्च किया है जिसमें रोजाना 2GB डेटा मिलेगा। BSNL ने इस प्लान की जानकारी अपने ऑफिशियल X हैंडल पर शेयर की है, जहां कंपनी ने बताया कि प्राइवेट कंपनियों के मुकाबले उसका प्लान लगभग आधी कीमत में ज्यादा फायदे दे रहा है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री SMS भी दिए जा रहे हैं। यहाँ आप कंपनी की ओर से किया गया X Post और प्लान की सम्पूर्ण डिटेल्स को देख सकते हैं।
BSNL ने अपने X हैंडल पर बताया कि 199 रुपये वाला नया प्लान देश के हर टेलीकॉम सर्कल में उपलब्ध है। इसमें 30 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। ग्राहक रोजाना 2GB डेटा, 100 मुफ्त SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग (फ्री नेशनल रोमिंग के साथ) का लाभ उठा सकते हैं। प्लान में कुल 60GB डेटा मिलता है। इसे आप ऐसे भी समझ सकते हैं कि आपको एक सिम में 2GB डेटा इस्तेमाल के लिए दिया जा रहा है, इसका मतलब है कि 30 दिनों के लिए ग्राहकों को 60GB डेटा का लाभ मिलेगा।
BSNL के अनुसार प्राइवेट कंपनी के सबसे सस्ते 199 रुपये प्लान में केवल 14 दिन की वैलिडिटी होती है। बाकी सभी लाभ जैसे अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग, 2GB प्रतिदिन डेटा और 100 मुफ्त SMS की सुविधा तो मिलती है, लेकिन बीएसएनएल के मुक़ाबले वैलिडिटी 16 दिन कम होती है।
वहीं एक दूसरी टेलीकॉम कंपनी 30 दिन की वैलिडिटी के लिए 379 रुपये तक का चार्ज करती है, जो BSNL के प्लान से 180 रुपये महंगा है। हालाँकि लाभ उस प्लान में वैसे हैं जैसे बीएसएनएल की ओर से दिए जा रहे हैं। तीसरी कंपनी 2GB रोज डेटा के साथ 28 दिन के लिए 365 रुपये लेती है। यह सब कंपनी ने अपने पोस्ट में कहा है।
गौरतलब हो कि, BSNL ने नया BiTV प्रीमियम प्लान भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 151 रुपये प्रति माह (इसमें ग्राहकों का लगभग 5 रुपये रोज खर्च) है। इस प्लान में 450 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल और 25 लोकप्रिय स्ट्रीमिंग सर्विसेज़ का एक्सेस मिलता है। फिलहाल कंपनी ने इस प्रीमियम प्लान के अन्य फीचर्स की जानकारी शेयर नहीं की है।
BSNL के यह दोनों प्लान्स न सिर्फ बजट में आते हैं, बल्कि बड़ी वैलिडिटी और शानदार फायदे भी देते हैं। अगर आप कम दाम में इंटरनेट, कॉलिंग और मनोरंजन ढूंढ रहे हैं, तो ये ऑफर्स आपके लिए बेस्ट हैं।