BSNL ने जियो-एयरटेल की कर दी खटिया खड़ी, शुरू की ये स्पेशल सेवा, अब इंटरनेट हो या न हो.. धड़ाधड़ होगा ये काम

Updated on 02-Jan-2026

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने 1 जनवरी 2026 को देशभर के सभी टेलीकॉम सर्किल्स में वॉयस ओवर वाई-फाई (VoWiFi) सेवा की शुरुआत की घोषणा की है। इस कदम के साथ ही सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL निजी कंपनियों जैसे Airtel और Jio के बराबर आ गई है, जो पहले से ही यह सुविधा दे रही हैं। VoWiFi तकनीक के जरिए ग्राहक अब वाई-फाई नेटवर्क के माध्यम से कॉल और मैसेज कर सकेंगे, जिससे कमजोर नेटवर्क वाले इलाकों में भी बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।

BSNL के अनुसार, यह सेवा नेटवर्क आधुनिकीकरण कार्यक्रम का एक अहम हिस्सा है। VoWiFi, जिसे वाई-फाई कॉलिंग भी कहा जाता है, खासतौर पर ग्रामीण और दूरदराज़ क्षेत्रों के लिए फायदेमंद है, जहां मोबाइल नेटवर्क सीमित रहता है। इसके अलावा घरों, दफ्तरों, बेसमेंट और उन जगहों पर भी बेहतर कॉल क्वालिटी मिलेगी, जहां मोबाइल सिग्नल कमजोर होता है। यह सेवा BSNL भारत फाइबर और अन्य ब्रॉडबैंड कनेक्शन जैसे स्थिर वाई-फाई नेटवर्क का इस्तेमाल करती है।

कैसे कम करता है VoWiFi?

यह एक IMS आधारित सेवा है, जो मोबाइल नेटवर्क और वाई-फाई के बीच कॉल हैंडओवर को सपोर्ट करती है। BSNL का कहना है कि ग्राहक अपने मौजूदा मोबाइल नंबर और फोन के डायलर ऐप से ही कॉल कर सकते हैं, इसके लिए किसी थर्ड-पार्टी ऐप की जरूरत नहीं होगी। कंपनी का दावा है कि यह तकनीक नेटवर्क पर दबाव भी कम करती है।

कैसे करें VoWiFi एक्टिवेट?

BSNL ने साफ किया है कि VoWiFi सेवा पूरी तरह मुफ्त है और इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा। यह सुविधा ज्यादातर आधुनिक स्मार्टफोन्स पर उपलब्ध है। ग्राहक अपने मोबाइल की सेटिंग्स में जाकर वाई-फाई कॉलिंग को एक्टिवेट कर सकते हैं। डिवाइस की अनुकूलता और सहायता के लिए ग्राहक नजदीकी BSNL सर्विस सेंटर पर जा सकते हैं या 18001503 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

अक्टूबर में हुई थी शुरुआत

गौरतलब है कि एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया जैसी प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां कई वर्षों से बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के वाई-फाई कॉलिंग सुविधा दे रही हैं। BSNL की यह देशव्यापी शुरुआत अक्टूबर में पश्चिम और दक्षिणी क्षेत्र में हुए विस्तार के बाद की गई है। दूरसंचार विभाग के सचिव नीरज मित्तल ने 2 अक्टूबर को BSNL की सिल्वर जुबली के मौके पर इस सेवा के राष्ट्रव्यापी लॉन्च की घोषणा की थी।

यह भी पढ़ें: 55 हजार रुपये की भारी भरकम छूट में मिल रहा Samsung का फ्लैगशिप, नया प्राइस देख खुशी से झूम उठे लोग

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :