बीएसएनएल ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए अपने दो नए प्लान्स को पेश कर दिया है, यह प्लान्स बीएसएनएल Ananth और बीएसएनएल Ananth Plus प्लान्स के तौर पर लॉन्च किये गए हैं, और इन दोनों ही प्लान्स में यूजर्स को वॉयस कॉलिंग का लाभ मिल रहा है।
बीएसएनएल ने अपने दो नए STV प्लान्स की घोषणा की है, इन प्लान को कंपनी ने खासतौर पर वॉयस कॉलिंग के लिए लॉन्च किया है। आपको बता दें कि जैसा कि कंपनी के ज्यादातर प्लान्स के साथ होता है कि BSNL उन्हें सभी जगह लॉन्च न करके मात्र कुछ ही जगहों पर लॉन्च करती है, खासकर आंध्र-प्रदेश और तेलंगाना सर्कलों में BSNL के ज्यादातर प्लान्स को लॉन्च किया जाता है, और इन दो नए बीएसएनएल प्लान्स के साथ भी हुआ है, कंपनी ने इन्हें इन्हीं दो सर्कलों में लॉन्च किया है।
बीएसएनएल के इन दोनों नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स को BSNL Ananth और BSNL Ananth Plus नाम से लॉन्च किया गया है, और इनके लिए आपको मात्र Rs 105 और Rs 328 रुपये ही क्रमश: खर्च करने होंगे। इसका मतलब है कि बीएसएनएल Ananth को कंपनी ने Rs 105 की कीमत में लॉन्च किया है, वहीँ बीएसएनएल Ananth Plus को कंपनी की ओर से Rs 328 की कीमत में लॉन्च किया गया है। बीएसएनएल के इन दोनों ही रिचार्ज प्लान्स में आपको अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉलिंग का लाभ मिल रहा है। हालाँकि BSNL के इन दोनों ही रिचार्ज प्लान्स की वैधता के बीच काफी अंतर है। हालाँकि अन्य लाभ या सुविधा दोनों ही प्लान्स में एक जैसी हैं।
BSNL Ananth Rs 105 वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान
बीएसएनएल के Ananth प्लान्स से शुरूआत करें तो आपको बता देते हैं कि इस प्लान की कीमत मात्र Rs 105 है, इसके अलावा इसने आपको अनलिमिटेड कॉलिंग लोकल, एसटीडी और रोमिंग मिल रही है। साथ ही आपको बता दें कि इस प्लान में आपको 26 दिन की वैधता भी मिल रही है। हालाँकि कॉलिंग को लेकर बीएसएनएल इस स्पेशल रिचार्ज प्लान में किसी भी तरह की कोई FUP लिमिट नहीं है।
BSNL Ananth Plus Rs 328 वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान
अब अगर बीएसएनएल के दूसरे स्पेशल रिचार्ज प्लान की बात करें तो इसे कंपनी की ओर से 90 दिन की वैधता के साथ पेश किया गया है। हालाँकि इस प्लान की कीमत भारत के कुछ भागों में Rs 319 है लेकिन इसे आंध्र-प्रदेश और तेलंगाना सर्कलों में Rs 328 की कीमत में लिया जा सकता है। बीएसएनएल के इस नए स्पेशल रिचार्ज प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग पिछले प्लान की तरह ही मिल रही है।