भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक नया सिल्वर जुबली प्लान पेश किया है. सरकारी टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर ने गुरुवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से इसकी घोषणा की और इस लिमिटेड टाइम ऑफर से जुड़ी सभी डिटेल्स साझा कीं. बेहद किफायती कीमत पर मिलने वाला यह प्लान प्रतिदिन 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस लाभ प्रदान करता है. यह ऑफर हाल ही में जारी किए गए सिल्वर जुबली FTTH प्लान के बाद पेश किया गया है.
BSNL के अनुसार, यह नया प्लान 225 रुपये में उपलब्ध है और इसकी वैलिडिटी 30 दिन है. इस दौरान ग्राहकों को हर दिन 2.5GB 4G डेटा, लोकल और STD पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, और 100 SMS प्रतिदिन मिलेंगे. कंपनी की फेयर यूसेज पॉलिसी (FUP) के तहत डेली डेटा लिमिट खत्म होने पर इंटरनेट की स्पीड 40kbps तक घट जाएगी.
मौजूदा BSNL यूज़र्स इस प्लान को कंपनी की वेबसाइट या BSNL सेल्फ-केयर ऐप के जरिए रिचार्ज कर सकते हैं. वहीं, नए ग्राहक नजदीकी रिटेलर या BSNL कॉमन सर्विस सेंटर जाकर इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. ये सेंटर BSNL द्वारा सार्वजनिक सेवाओं, सिम कार्ड जारी करने, बिल भुगतान और मोबाइल रिचार्ज जैसे कामों के लिए अधिकृत सेवा केंद्र होते हैं.
इसके साथ ही BSNL ने हाल ही में सिल्वर जुबली FTTH प्लान भी लॉन्च किया है, जिसकी मंथली कीमत 625 रुपये रखी गई है. इस प्लान में ग्राहकों को 2500GB हाई-स्पीड डेटा, 70Mbps तक स्पीड, और मनोरंजन के कई फायदे मिलते हैं. यूज़र्स 600 से अधिक लाइव टीवी चैनल्स, जिनमें 127 प्रीमियम चैनल शामिल हैं, का आनंद ले सकते हैं. इसके अलावा, इस प्लान में JioHotstar और SonyLIV जैसे लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन भी शामिल है.
पिछले कुछ महीनों में BSNL लगातार नए ऑफर पेश कर रहा है, ताकि वह इस साल की शुरुआत में खोए हुए ग्राहकों को फिर से जोड़ सके. टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (TRAI) द्वारा जारी सब्सक्रिप्शन डेटा के अनुसार, अप्रैल में कंपनी के कुल ग्राहकों की संख्या में 0.2 मिलियन की कमी दर्ज की गई थी. इसी टाइम पीरियड में BSNL के 1.8 मिलियन एक्टिव यूज़र्स भी कम हुए थे. यह नया प्लान BSNL की उसी रणनीति का हिस्सा है, जिसके जरिए कंपनी अपने सब्सक्राइबर बेस को दोबारा मजबूत करने की कोशिश कर रही है.
यह भी पढ़ें: दहशत में डुबो देगी 1 घंटा 52 मिनट की ये फिल्म, बिल्कुल न करें अकेले में देखने की गलती, कांप जाएगी रूह