BSNL
टेलीकॉम मार्केट में जहाँ बार-बार रिचार्ज का झंझट यूज़र्स को परेशान करता है, वहीं BSNL अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार सालाना/वार्षिक प्रीपेड प्लान को पेश कर दिया है। बीएसएनएल का यह प्लान 1999 रुपये की कीमत में आता है, हालाँकि, एक बार रिचार्ज करने पर आप अपने फोन को पूरे साल भर चला सकते हैं, बीएसएनएल के इस प्लान की वैलिडिटी पूरे 330 दिनों की है, इस दौरान आपको BSNL की और से कॉलिंग, डेटा और एसएमएस का फुल लाभ दिया जा रहा है। इसका मतलब है कि अगर आप इस रिचार्ज प्लान को अपने अगले प्लान के तौर पर खरीदते हैं तो आपको पूरे साल के लिए बार बार रिचार्ज के झंझट से मुक्ति मिल जाने वाली है। हालाँकि, यह प्लान आपको एक लिमिटेड समय के लिए ही मिलने वाला है, हम आपको आगे इसके बारे में बताएँगे कि आखिर ये प्लान आप किस समय तक खरीद सकते हैं।
Bsnl के इस सालाना पैक में हर दिन 1.5GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा, यानी कुल मिलाकर पूरे रिचार्ज पीरियड में लगभग 495GB डेटा का लाभ ग्राहकों को दिया जाने वाला है। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद भी इंटरनेट बंद नहीं होगा, बस स्पीड घटकर 40kbps रह जाने वाली है, जिससे आप मैसेजिंग या WhatsApp जैसी बेसिक सर्विस आराम से इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके साथ ही इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग (नेशनल रोमिंग के साथ) और 100 SMS डेली का लाभ भी अलग से मिल रहा है, कम प्राइस में यह प्लान आपके लिए वरदान साबित हो सकता है।
अगर आप यह प्लान BSNL की वेबसाइट या सेल्फ-केयर ऐप से रिचार्ज करते हैं, तो आपको तुरंत 2% का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। यानी 1999 रुपये का यह प्लान और भी सस्ता हो जाएगा। यह ऑफर सीमित समय के लिए है और 15 अक्टूबर तक उपलब्ध है। इसका मतलब है कि अगर आप इस प्लान का लाभ अगले 330 दिनों के लिए करना चाहते हैं तो आपको इस रिचार्ज प्लान को इस डेट से पहले पहले ही रिचार्ज करना होगा।
आज के समय में लॉन्ग-टर्म और बजट-फ्रेंडली प्लान की डिमांड बढ़ रही है। BSNL का यह पैक मार्केट में मौजूद दूसरे वार्षिक प्लान्स की तुलना में कहीं ज्यादा किफायती है। साथ ही, कंपनी ने देशभर में 4G सेवा को शुरू कर दिया है, ऐसे में ग्राहकों के लिए यह प्लान एक बेस्ट ऑप्शन के तौर पर देखा जा सकता है, ऐसा भी सामने आ रहा है कि आने वाले समय में कंपनी 5G अपग्रेड कर सकती है, केरल में तो कंपनी ने इसकी शुरुआत भी कर दी है।
Jio के पास सस्ते सालाना प्लान के तौर पर एक Voice Only Plan है जो 1748 रुपये के प्राइस में आता है। हालाँकि इस प्लान में ग्राहकों को 336 दिन की वैलिडिटी मिलती है, लेकिन यह प्लान आपको केवल और केवल इस पूरे समय के लिए Unlimited Calling का लाभ ही दे रहा है, इसके साथ साथ प्लान में 3600 SMS का लाभ भी दिया जा रहा है, इसके अलावा कंपनी इस प्लान में डेटा के नाम पर आपको कुछ भी नहीं दे रही है। हालाँकि, प्लान में JioTV और JioCloud का एक्सेस मिलता है।
हालाँकि Jio के पास अन्य दो और सालाना प्लान्स हैं जो ग्राहकों को 365 दिन की वैलिडिटी ऑफर करते हैं लेकिन यह प्लान 3599 रुपये और 3999 रुपये के प्राइस में मिलते हैं। इसका मतलब है कि यह BSNL के इस प्लान से लगभग लगभग दो गुना महंगे हैं।
आइये अब Airtel के सालाना प्लान्स पर एक नजर डाल लेते हैं, हम यहाँ आको Airtel के सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में जानकारी देने वाले हैं जो आपको लम्बे समय के लिए बेनिफिट देते हैं।
Airtel के सस्ते रिचार्ज प्लान को देखा जाये तो यह 1849 रुपये के प्राइस में आता है। इस प्लान में आपको 365 दिन की वैलिडिटी ऑफर की जा रही है। इसके अलावा प्लान में Unlimited Calling और Jio के जैसे ही 3600 SMS का लाभ दिया जा रहा है। इसका मतलब है कि यह प्लान भी Jio के प्लान से हुबहू मेल खाता है। यह भी एक Voice Only Plan है। इस प्लान में भी आपको डेटा के नाम पर कुछ भी नहीं मिलता है।
हालाँकि Jio के जैसे ही Airtel के पास भी 365 दिन की वैलिडिटी के साथ 2249 रुपये का प्लान मिलता है, जो अन्य बेनिफिट के साथ ग्राहकों को 30GB डेटा का लाभ दे रहा है। इसके अलावा 3599 रुपये और 3999 रुपये के रिचार्ज प्लान भी Jio के जैसे Airtel के पास भी हैं। इन सभी की डिटेल्स आप Airtel की आधिकारिक वेबसाइट या Airtel Thanks App पर जाकर ले सकते हैं।
टेंशन में आना यहाँ आप साफ़ तौर पर देख सकते हैं. असल में, BSNL ने जहां एक सस्ता प्लान पेश कर दिया है, वहां Airtel और Jio के पास इस प्राइस रेंज में कोई डेटा के साथ आने वाला प्लान मौजूद ही नहीं है। इसके साथ साथ अब BSNL के पास 4G नेटवर्क भी आ चुका है तो हो सकता है कि अपने ग्राहकों की टेंशन के चक्कर में एयरटेल और जियो टेंशन में आ रहे हों? अब देखना होगा कि आने वाले समय में नए नए और सस्ते रिचार्ज प्लान्स को देखकर कहीं जियो और एयरटेल के ग्राहक BSNL की ओर अपना रुख न कर लें।