BSNL ने तीन नए प्रीपेड रीचार्ज प्लान पेश किए हैं जिनकी कीमत Rs 75 से शुरू होती है और Rs 447 तक जाती है। नए प्रीपेड रीचार्ज प्लान Rs 75, Rs 94 और Rs 447 की कीमत में आए हैं। इसके अलावा, टेलीकॉम ऑपरेटर ने Rs 669 के वाउचर को रिवाइज़ किया है। चलिए जानते हैं BSNL के नए प्लान Rs 75, Rs 94, और Rs 447 के बारे में…
बीएसएनएल के Rs 447 प्लान में 100GB डाटा मिल रहा है जिसमें नो डेली डाटा लिमिट मिलेगी। प्लान में EROS NOW एंटर्टेंमेंट सर्विसेज़ फ्री एक्सेस मिल रहा है। प्लान में हर रोज़ 100 SMS और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ मिल रहा है और इसकी वैधता 60 दिन की है।
नया लॉन्च हुआ Rs 94 STV 3GB डाटा ऑफर करता है और इसमें नो डाटा लिमिट मिलती है. इस नए प्लान में 90 दिन की अवधि के लिए 100 मिनट मिल रहे हैं। एक बार लिमिट पूरी होने के बाद ग्राहकों को Rs 30 पैसा प्रति मिनट के हिसाब से चार्ज देना होगा।
बीएसएनएल के इस प्लान में कुल 2GB डाटा मिल रहा है और 100 मिनट ऑफर करता है। इस प्लान में 60 दिन की वैधता मिलती है।
बीएसएनएल के Rs 699 वाले प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 0.5GB डाटा मिलता है। डाटा खत्म होने के बाद स्पीड कम होकर 80 Kbps हो जाएगी। प्रीपेड प्लान में हर रोज़ 100 SMS मिल रहे हैं और साथ ही 60 दिनों के लिए फ्री PRBT और 180 दिन के लिए टैरिफ की वैधता मिल रही है। यह एक प्रमोशनल ऑफर है और सितंबर तक मान्य है।