BSNL Cheapest Rs 347 recharge plan
सरकारी टेलिकॉम ऑपरेटर, भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने यूजर्स को 5.64 रुपए प्रतिदिन के खर्च वाला एक प्रीपेड प्लान ऑफर कर रहा है। यह बीएसएनएल का लॉंग-टर्म प्लान है। यह भारतीय टेलिकॉम कंपनी देश में सबसे सस्ते 4G प्लांस ऑफर कर रही है। जिस प्लान की हम यहां बात कर रहे हैं वह उनमें से एक है जो एक साल से ज्यादा की वैलीडिटी के साथ आते हैं। बीएसएनएल भारत में 425 दिनों की सर्विस वैलीडिटी के साथ आने वाला प्लान ऑफर करने वाला एकमात्र टेलिकॉम ऑपरेटर है। आइए इस प्लान के बेनेफिट्स पर एक नजर डालते हैं।
बीएसएनएल का 2399 रुपए वाला प्लान एक पुरानी पेशकश है। यह कई सालों से मौजूद है और 425 दिनों की सर्विस वैलीडिटी के साथ आता है। यह प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 2GB डेली डेटा और प्रतिदिन 100 SMS ऑफर करता है। कंपनी इस प्लान को पूरे भारत में ग्राहकों के लिए ऑफर कर रही है। अगर आप इसकी तुलना अन्य लॉंग-टर्म सर्विस वैलीडिटी प्लांस से करें, तो उनमें इसके जैसा कुछ भी नहीं है।
BSNL रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!
अगर हम इस प्लान का रोजमर्रा का खर्च निकालें तो वह हर दिन औसतन 5.64 रुपए होता है। डेटा की लागत 2.82 रुपए प्रतिदिन पड़ती है। जाहिरा तौर पर यह बेहद ही सस्ता है। खासकर जब इस टेलिकॉम ऑपरेटर ने देश में 80,000 से ज्यादा 4G टावर लगा दिए हैं।
BSNL का 23,999 रुपए वाला प्लान इस टेल्को का सबसे महंगा प्लान वाउचर है। अगर आप कम पैसे खर्च करना चाहते हैं, तो आप 1999 रुपए वाले प्लान के साथ भी जा सकते हैं जो 600GB डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS के साथ आता है। इस प्लान की सर्विस वैलीडिटी 365 दिन है।
बीएसएनएल के 4G नेटवर्क का अब तेजी से विस्तार हो रहा है। जून 2025 तक कंपनी अपना 1 लाख 4G साइट्स का लक्ष्य पूरा कर लेगी। इसके अलावा कंपनी अपना 5G रोलआउट करने पर भी ध्यान दे रही है। उसके लिए बीएसएनएल जून के बाद नई दिल्ली में 5G SA की टेस्टिंग करने की भी योजना बना रही है।
यह भी पढ़ें: 200MP कैमरा वाले Samsung Galaxy S23 Ultra पर भारी भरकम छूट, इस जगह लग गया खरीदने वालों का तांता