BSNL ने बढ़ाई ‘Freedom Plan’ की डेडलाइन, 1 रुपए में मिलेगा महीने भर का रिचार्ज और फ्री सिम, अब इस तारीख तक मौका

Updated on 02-Sep-2025

सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने ग्राहकों से मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद अपने ‘फ्रीडम प्लान’ ऑफर की आखिरी तारीख 15 दिन बढ़ा दी है. अब यह ऑफर 15 सितंबर तक उपलब्ध रहेगा. यह ऑफर 1 अगस्त को लॉन्च किया गया था. इसमें नए ग्राहकों को सिर्फ 1 रुपये में 30 दिन तक मुफ्त 4G मोबाइल सर्विसेज दी जा रही हैं। शुरू में यह प्लान 31 अगस्त तक ही वैलिड था.

BSNL फ्रीडम प्लान के फायदे

इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, रोजाना 2GB हाई-स्पीड 4G डेटा, 100 SMS प्रतिदिन और एक फ्री सिम कार्ड मिलता है. ग्राहक इस प्लान का लाभ उठाने के लिए नजदीकी BSNL कस्टमर सर्विस सेंटर जाकर वैलिड KYC डॉक्यूमेंट्स के साथ अप्लाई कर सकते हैं.

कैसे करें BSNL फ्रीडम प्लान सिम एक्टिवेट

BSNL यूजर्स केवल 1 रुपये में यह सिम कार्ड KYC प्रक्रिया पूरी करने के बाद ले सकते हैं. सिम लेने और फोन में लगाने के बाद एक्टिवेशन के स्टेप्स फॉलो करने होंगे. एक्टिवेशन के बाद 30 दिनों तक मुफ्त बेनिफिट्स मिलेंगे, जिसकी गिनती एक्टिवेशन की तारीख से शुरू होगी.

BSNL 4G सिम कार्ड फ्री

इस ऑफर में यूजर्स को फ्री 4G सिम कार्ड दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्हें पूरे देश में फ्री रोमिंग का फायदा मिलेगा. यह प्लान फिलहाल बाजार में सबसे किफायती एंट्री-लेवल ऑफर्स में से एक माना जा रहा है.

किसे मिलेगा BSNL फ्रीडम ऑफर का लाभ

यह ऑफर केवल नए ग्राहकों के लिए है. यानी मौजूदा BSNL यूजर्स इस ऑफर का फायदा नहीं उठा सकते. वहीं, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि BSNL के डोरस्टेप सिम डिलीवरी सर्विस के तहत यह ऑफर मिलेगा या नहीं. सेफ साइड पर रहने के लिए ग्राहकों को नजदीकी BSNL स्टोर या कस्टमर सर्विस सेंटर जाकर सिम लेना चाहिए.

BSNL यात्रा सिम कार्ड: अमरनाथ यात्रा 2025 के लिए खास ऑफर

BSNL ने श्री अमरनाथ यात्रा 2025 में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक यात्रा सिम कार्ड भी लॉन्च किया है. इसकी कीमत 196 रुपये रखी गई है. इस सिम की वैलिडिटी 15 दिन होगी और इसमें अनलिमिटेड 4G डेटा और वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. इस तरह यात्रा के दौरान बार-बार रिचार्ज की टेंशन से बचते हुए तीर्थयात्री बिना किसी रुकावट के कनेक्टिविटी का लाभ उठा सकेंगे.

यह भी पढ़ें: The Family Man Season 3 और Inspector Zende की रिलीज़िंग से पहले देख लें ये 8 की IMDb रेटिंग वाली सीरीज, क्राइम थ्रिलर देख सिहर जाएगी आत्मा

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :