BSNL 997 Recharge Plan
सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने ग्राहकों से मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद अपने ‘फ्रीडम प्लान’ ऑफर की आखिरी तारीख 15 दिन बढ़ा दी है. अब यह ऑफर 15 सितंबर तक उपलब्ध रहेगा. यह ऑफर 1 अगस्त को लॉन्च किया गया था. इसमें नए ग्राहकों को सिर्फ 1 रुपये में 30 दिन तक मुफ्त 4G मोबाइल सर्विसेज दी जा रही हैं। शुरू में यह प्लान 31 अगस्त तक ही वैलिड था.
इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, रोजाना 2GB हाई-स्पीड 4G डेटा, 100 SMS प्रतिदिन और एक फ्री सिम कार्ड मिलता है. ग्राहक इस प्लान का लाभ उठाने के लिए नजदीकी BSNL कस्टमर सर्विस सेंटर जाकर वैलिड KYC डॉक्यूमेंट्स के साथ अप्लाई कर सकते हैं.
BSNL यूजर्स केवल 1 रुपये में यह सिम कार्ड KYC प्रक्रिया पूरी करने के बाद ले सकते हैं. सिम लेने और फोन में लगाने के बाद एक्टिवेशन के स्टेप्स फॉलो करने होंगे. एक्टिवेशन के बाद 30 दिनों तक मुफ्त बेनिफिट्स मिलेंगे, जिसकी गिनती एक्टिवेशन की तारीख से शुरू होगी.
इस ऑफर में यूजर्स को फ्री 4G सिम कार्ड दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्हें पूरे देश में फ्री रोमिंग का फायदा मिलेगा. यह प्लान फिलहाल बाजार में सबसे किफायती एंट्री-लेवल ऑफर्स में से एक माना जा रहा है.
यह ऑफर केवल नए ग्राहकों के लिए है. यानी मौजूदा BSNL यूजर्स इस ऑफर का फायदा नहीं उठा सकते. वहीं, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि BSNL के डोरस्टेप सिम डिलीवरी सर्विस के तहत यह ऑफर मिलेगा या नहीं. सेफ साइड पर रहने के लिए ग्राहकों को नजदीकी BSNL स्टोर या कस्टमर सर्विस सेंटर जाकर सिम लेना चाहिए.
BSNL ने श्री अमरनाथ यात्रा 2025 में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक यात्रा सिम कार्ड भी लॉन्च किया है. इसकी कीमत 196 रुपये रखी गई है. इस सिम की वैलिडिटी 15 दिन होगी और इसमें अनलिमिटेड 4G डेटा और वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. इस तरह यात्रा के दौरान बार-बार रिचार्ज की टेंशन से बचते हुए तीर्थयात्री बिना किसी रुकावट के कनेक्टिविटी का लाभ उठा सकेंगे.