BSNL affordable recharge plan for 30 days offers 2 5 data unlimited calls
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) का खास दिवाली बोनांजा ऑफर, जो मात्र 1 रुपये में 30 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान प्रदान करता है, अब सिर्फ तीन दिन बाद यानी 15 नवंबर को बंद होने जा रहा है. यह “बोनांजा ऑफर” खास तौर पर नए ग्राहकों के लिए शुरू किया गया था, जिसमें बेहद कम कीमत पर कई सुविधाएं दी जा रही हैं. इस प्लान में 30 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 2GB डेटा, हर दिन 100 एसएमएस और एक फ्री सिम कार्ड शामिल है.
1 रुपये वाला यह रिचार्ज प्लान खासतौर पर नए यूज़र्स के लिए दिवाली के अवसर पर शुरू किया गया था, ताकि कंपनी अपने यूज़र बेस को बढ़ा सके. जो ग्राहक 15 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच नया बीएसएनएल सिम कार्ड खरीदते हैं, उन्हें यह 30 दिन का वैलिडिटी प्लान केवल 1 रुपये में मिलेगा.
इस प्लान के तहत ग्राहकों को पूरे एक महीने तक अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही फ्री नेशनल रोमिंग, हर दिन 100 एसएमएस और प्रतिदिन 2GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा, यानी 30 दिनों में कुल 60GB डेटा. ध्यान देने वाली बात यह है कि यह ऑफर केवल नए ग्राहकों के लिए है, पुराने बीएसएनएल यूज़र्स इस ऑफर का लाभ नहीं उठा पाएंगे.
इसी बीच, जियो और बीएसएनएल के बीच इंटर-सर्कल रोमिंग (ICR) साझेदारी की भी घोषणा की गई है. इस समझौते के तहत मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के उन इलाकों में, जहां जियो की कवरेज सीमित है, वहां के जियो यूज़र्स अब बीएसएनएल नेटवर्क से कनेक्ट हो सकेंगे.
जियो के अनुसार, यह साझेदारी ग्राहकों को उसी सर्कल के अंदर बीएसएनएल नेटवर्क पर वॉयस, डेटा और एसएमएस सेवाओं का लाभ लेने की सुविधा देती है. फिलहाल यह बीएसएनएल ICR सेवा जियो के कुछ चुनिंदा प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स पर उपलब्ध है. इन नए प्लान्स की कीमत क्रमशः 196 रुपये और 396 रुपये रखी गई है, जिनकी वैलिडिटी 28 दिन है.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 FE की कीमत गिरी धड़ाम, बस आधा रह गया प्राइस, इस जगह धड़ल्ले से हो रही बुकिंग