BSNL prepaid plans
सरकार के स्वामित्व वाला टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर, BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) अपने नए बजट-फ्रेंडली प्लांस के लिए सुर्खियों में है, जिन्हें उन यूजर्स को आकर्षित करने के लिए बनाया गया है जो जेब पर भारी पड़े बिना एक लंबी वैधता वाला प्लान विकल्प तलाश रहे हैं।
प्राइवेट टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स जैसे जियो और एयरटेल ने पहले ही अपने रिचार्ज प्लांस की कीमतें बढ़ा दी हैं, जबकि दूसरी ओर उम्मीद है कि बीएसएनएल (भारत संचार निगम लिमिटेड) कम कीमत वाले रिचार्ज विकल्प पेश करने का कदम इसके बढ़ते हुए 4G नेटवर्क में और अधिक नए यूजर्स शामिल करेगा।
BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) ने किफीयती और लॉंग टर्म विकल्पों की मांग को पूरा करने के लिए केवल 1198 रुपए में एक नया सालाना रिचार्ज प्लान पेश किया था। यह प्लान उन लोगों के लिए एकदम सही है जो बार-बार रिचार्ज की परेशानी से बचने के लिए सालभर की कनेक्टिविटी चाहते हैं।
रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!
यह प्लान 365 दिनों की वैलीडिटी के साथ फ्री कॉलिंग और बिना रुकावट वाली नेटवर्क अनुभव प्रदान करता है।
1198 रुपए वाले प्लान में 36GB डेटा मिलता है जो पूरे साल के लिए वैध रहेगा। यह इसे औसतन 3GB हाई-स्पीड डेटा प्रतिमाह बनाता है। इसके अलावा डेटा के साथ-साथ यूजर्स को प्रतिदिन 30 SMS की सुविधा भी मिलेगी, जिससे वे डेटा लिमिट पर पहुँचने के बाद भी जुड़े रह सकेंगे।
जिन यूजर्स को ज्यादा डेटा की जरूरत पड़ती है उनके लिए कंपनी के पास एक हाई डेटा वाला प्लान भी है जिसकी कीमत आमतौर पर 1999 रुपए होती है, लेकिन अभी बीएसएनएल ने अपने दीवाली ऑफर के तहत 100 रुपए के डिस्काउंट के साथ इसकी प्रभावी कीमत 1899 रुपए कर दी है। जहां तक बात है बेनेफिट्स की तो यह विकल्प आपको 336 दिनों की वैलीडिटी के लिए 600GB हाई-स्पीड डेटा और रोजाना 100 SMS ऑफर करता है।
रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!
हालांकि, यह एक पूरे साल का प्लान नहीं है, लेकिन फिर भी पॉवर यूजर्स के लिए एक किफायती दाम पर ढेर सारा डेटा और मेसेजिंग बेनेफिट्स देता है।
बीएसएनएल (भारत संचार निगम लिमिटेड) के लेटेस्ट प्लांस बेहतरीन वैल्यू देते हैं, खासकर ऐसे में जब प्राइवेट टेलिकॉम कम्पनियाँ अपनी कीमतें बढ़ा रही हैं। लंबी वैलीडिटी और बजट-फ्रेंडली कीमतों के साथ बीएसएनएल के सालाना रिचार्ज विकल्प उन ग्राहकों की जरूरत को पूरा करते हैं जिन्हें बार-बार रिचार्ज की चिंता किए बिना विश्वसनीय कनेक्टिविटी चाहिए।