भारत संचार निगम लिमिटेड 4G प्रीपेड प्लांस में अनलिमिटेड डाटा मिलता है। हालांकि इसकी ज़रूरत कम लोगों को ही होती है। BSNL के ये प्लान प्रदिगीन किसी डाटा लिमिट (या FUP) के साथ नहीं आते हैं। इस तरह का ऑफर कोई और टेलीकॉम कंपनी नहीं दे रही है। चलिए जानते हैं इन बेस्ट और अनलिमिटेड 4G डाटा वाले प्लांस के बारे में…
यह प्रीपेड प्लान पूरी तरह अनलिमिटेड 4G डाटा के साथ आता है। हालांकि, 4G सर्विस कुछ ही सर्कल में उपलब्ध है। ऐसे में यह प्लान सभी के लिए नहीं है। प्लान की कीमत Rs 1098 है और इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग व प्रतिदिन 100 SMS का लाभ भी मिलता है। प्लान की अवधि 84 दिन की है।
BSNL के इस प्लान की कीमत Rs 599 है। इस प्लान में 90 दिनों की वैधता मिलती है। प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर रोज़ 100 SMS भी मिलते हैं। प्लान में 90 दिनों तक हर रोज़ 5GB डाटा का उपयोग किया जा सकता है। अभी बीएसएनएल की 4G सर्विस फिलहाल आंध्र प्रदेश, तेलंगाना,कोलकाता, केरल और महाराष्ट्र में उपलब्ध है। हालांकि, कंपनी 2020 तक सभी सर्कलों में 4G सर्विस की तैयारी में है।
गौरतलब है कि बीएसएनएल ने पिछले महीने अपने Rs 398 वाले स्पेशल टैरिफ वाउचर को फिर से लॉन्च किया है। बीएसएनएल के इस प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डाटा भी मिलेगा। BSNL का यह प्लान इसी साल जनवरी में प्रमोशनल ऑफर के तहत लॉन्च किया गया था जो कि 9 अप्रैल तक था लेकिन कंपनी अब इसे आगे बढ़ाने की घोषणा भी कर दी है। अब इस प्लान का लाभ 8 जुलाई तक उठाया जा सकता है।
इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें अनलिमिटेड डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है। इस कीमत में किसी प्राइवेट कंपनी के पास अनलिमिटेड डाटा वाला कोई प्लान नहीं है। बीएसएनएल के इस प्लान की वैधता 30 दिन है और इसमें हर रोज़ 100 SMS का लाभ भी मिलता है।