बीएसएनएल ने ये प्लांस सीमित क्रिसमस के अवसर पर पेश किए हैं
BSNL ने 998 रुपये और 199 रुपये की कीमत में लॉन्च किए दो नए प्लान
हर रोज़ 3GB डाटा ऑफर करता है बीएसएनएल का 998 रुपये वाला प्लान
BSNL ने क्रिसमस के मौके पर अपने यूजर्स के लिए बेहद खास ऑफर पेश किया है। इस ऑफर में आपको हर रोज़ 3GB डाटा मिलता है। क्रिसमस 2020 के अवसर पर बीएसएनएल ने दो प्लांस 998 रुपये और 199 रुपये की कीमत में आया है। आप इन दोनों ही प्लांस के बेनेफिट्स के बारे में यहां जानें…
BSNL Rs 998 Plan
बीएसएनएल के इस प्लान में आपको 240 दिनों की वैधता मिलती है। क्रिसमस के मौके पर आए इस प्लान में हर रोज़ 3GB डाटा मिलता है। ध्यान देना होगा कि यह ऑफर सीमित समय के लिए होगा। सीमित समय खत्म होने के बाद भी अगर इसका लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको 240 दिनों के लिए 2GB डाटा मिलेगा।
BSNL Rs 199 Plan
2020 के आखिर में बीएसएनएल का दूसरा प्लान 199 रुपये की कीमत में आया है। इस प्लान की अवधि 30 दिन है और इस दौरान यूजर्स 2GB हाई स्पीड डाटा का उपयोग कर सकते हैं। प्लान में साथ ही 250 मिनट लोकल कॉलिंग और 100 SMS का लाभ उठा सकते हैं। इसके आलवा यूजर्स को फ्री कॉलिंग की भी सुविधा मिलेगी।
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने इस महीने की शुरुआत में कुछ चुनिंदा राज्यों में अपना नया 365 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान पेश किया है। इस नए प्लान में आपको 365 दिनों की वैलिडिटी भी मिल रही है, साथ ही आपको इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल के लिए प्रतिदिन 250 मिनट, 2GB डेली डेटा कैप और 100 एसएमएस प्रति दिन भी मिल रहे हैं। हालाँकि यह एक कैच भी है, आपको बता देते है कि आपको जो कुछ फ्री में इस प्लान में मिल रहा है, वह मात्र 60 दिनों के लिए ही मिल रहा है, इसका मतलब है कि 60 दिनों के लिए ही आप इसमें डाटा, कॉलिंग और SMS का लाभ ले सकते हैं, 60 दिनों में बाद इस प्लान में आपको मात्र वैलिडिटी ही शेष मिलने वाली है। अब जहां 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस BSNL प्रीपेड रिचार्ज प्लान को बेहतरीन कहा जा सकता था, वहां इस 60 दिनों की लिमिट ने इस प्लान में लक्ष्य को ही ख़त्म सा कर दिया है।