BSNL का ताबड़तोड़ प्लान.. बेहद सस्ते में कंपनी दे रही डेटा-कॉलिंग और लंबी वैलिडीटी, चेक करें प्राइस

Updated on 19-Jan-2026

महंगे मोबाइल रिचार्ज के दौर में सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL एक बार फिर बजट यूजर्स के लिए राहत देने के काम कर रही है। प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले 20–30 फीसदी तक सस्ते रिचार्ज प्लान्स देने वाली BSNL का 99 रुपये वाला प्रीपेड प्लान उन लोगों के लिए खास है, जिन्हें कम कीमत में कॉलिंग की सुविधा चाहिए, हालांकि, जिनकी डेटा की जरूरत लिमिटेड है। गर आप अपने सिम कार्ड को कम खर्च में एक्टिव रखना चाहते हैं तो आपके लिए बीएसएनएल का यह प्लान बेस्ट हो सकता है। आइए बीएसएनएल के इस प्लान के प्राइस और अन्य डिटेल्स को देखते हैं।

BSNL Rs 99 Plan: क्या-क्या मिलता है?

BSNL के इस 99 रुपये के प्रीपेड प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का फायदा दिया जाता है, यानी लोकल और STD कॉल्स बिना किसी लिमिट के की जा सकती हैं। इसके साथ प्लान में 50MB हाई-स्पीड 4G डेटा भी मिलता है। हालांकि, प्लान में तय डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 40kbps रह जाती है, जिससे बेसिक ब्राउज़िंग तो हो सकती है, लेकिन भारी डेटा इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। साफ है कि यह प्लान उन यूजर्स के लिए बेहतर है, जिनका फोकस कॉलिंग पर ज़्यादा रहता है।

BSNL Rs 99 Plan Validity: रोज़ का खर्च कितना?

99 रुपये वाले इस प्लान की वैलिडीटी 14 दिन की है। अगर रोज़ के खर्च की बात करें, तो यह प्लान लगभग 7.07 रुपये प्रति दिन पड़ता है। इतनी कम कीमत में अनलिमिटेड कॉलिंग मिलने की वजह से यह BSNL का सबसे सस्ता Service Validity Voice Voucher माना जा रहा है। यह प्लान फिलहाल BSNL के सभी टेलीकॉम सर्किल्स में उपलब्ध है।

डेटा की जरूरत ज़्यादा है? तो खरीद लो 147 रुपये वाला प्लान

अगर आप थोड़ा ज्यादा डेटा चाहते हैं और कुछ एक्स्ट्रा पैसे खर्च कर सकते हैं, तो BSNL का 147 रुपये के प्राइस वाला प्रीपेड प्लान एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। इस प्लान में यूजर्स को 5GB हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 24 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि 99 रुपये और 147 रुपये के दोनों ही प्लान्स में SMS बेनिफिट्स शामिल नहीं हैं।

SMS नहीं है, फिर भी जरूरी मैसेज कैसे भेजें?

भले ही इन प्लान्स में SMS बेनिफिट नहीं मिलता, लेकिन TRAI के नियमों के अनुसार, यूजर्स 1900 पर पोर्ट-आउट SMS भेज सकते हैं। यानी जरूरी सर्विस मैसेजिंग पूरी तरह बंद नहीं होती, जो कई यूजर्स के लिए बड़ी राहत है।

किन यूजर्स के लिए बेस्ट है BSNL का 99 रुपये का प्लान?

अगर आप भी इस प्लान को ले रहे हैं तो तो आप जाहीर तौर पर एक ऐसे यूजर होने वाले हैं जो कम कीमत में अनलिमिटेड कॉलिंग चाहते हैं, सेकेंडरी सिम या बैकअप नंबर एक्टिव रखना चाहते हैं, डेटा का इस्तेमाल बहुत लिमिटेड तौर पर करते हैं। अगर ऐसा ही है तो BSNL का 99 रुपये वाला प्लान आपके लिए एक वैल्यू-फॉर-मनी ऑप्शन साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें: 5200mAh बैटरी, 12GB तक RAM वाला फोन 7000 रुपये से कम में, स्टॉक खत्म होने से पहले लपक लो!

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life.

Connect On :