BSNL ने यूजर्स को बड़ी खुशखबरी दी है. राजस्थान में 4G के 5000 साइट्स को लाइव कर दिया गया है. अभी तक 75 हजार से ज्यादा साइट्स लाइव हो चुके हैं. कंपनी का दावा है कि जून खत्म होने तक 1 लाख साइट्स को ऑन-एयर कर दिया जाएगा. अब यूजर्स कवरेज मैप से भी इसकी उपलब्धता को चेक कर सकते हैं.
भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL ने अपने यूजर्स के लिए नेटवर्क कवरेज मैप लाइव कर दिया है. अभी यह मैप हर जगह की बारीक डिटेल नहीं देता, लेकिन जल्द ही इसे पूरा चालू करने की उम्मीद है. फिलहाल इसे पूरे भारत में यूजर्स के लिए ओपन कर दिया गया है. आप इसे https://bsnl.co.in/coveragemap पर जाकर देख सकते हैं.
अगर आप नेटवर्क चुनने में उलझन में हैं तो इस मैप के सहारे आप चेक कर सकते हैं कि आपके एरिया में कनेक्टिविटी कैसी है. आपको बता दें कि टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया TRAI ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को ये मैप बनाने का सख्त ऑर्डर दिया था. हर कंपनी को 31 मार्च 2025 तक अपना कवरेज मैप दिखाना था.
प्राइवेट प्लेयर्स जैसे Reliance Jio और Bharti Airtel ने पहले ही अपने मैप्स लॉन्च कर दिए थे. लेकिन BSNL थोड़ा पीछे रह गया था. अब BSNL का मैप भी सबके सामने आ गया है.
यह भी पढ़ें: नया AC खरीदने का प्लान? जरूर समझ लें ये बात, कम खर्च में कमरा बन जाएगा मनाली, ऑनलाइन खरीदने पर चेक करें ये 3 चीजें
माना जा रहा है कि टेलीकॉम कंपनियां जल्द ही अपने मैप्स को और बेहतर करेंगी. इससे सही और लाइव कवरेज डेटा यूजर्स को दिखेगा. TRAI ने हाल ही में कहा कि सभी टेलीकॉम के मैप्स अब लाइव हैं. इसको TRAI का बड़ा कदम माना जा रहा है. इससे कस्टमर्स को पता चलेगा कि वे जो सर्विस ले रहे हैं वह उनके इलाके में कितनी अच्छी है.
कंपनियों को अपने नेटवर्क का डिस्ट्रिक्ट लेवल कवरेज भी दिखाना होगा. 4G और 5G का कवरेज अलग-अलग देखने को मिलेगा. इससे यूजर्स को ये समझने में मदद मिलेगी कि उनके लिए कौन-सा नेटवर्क बेस्ट है. Reliance Jio और Bharti Airtel के मैप्स पूरी तरह काम कर रहे हैं. दोनों के नेटवर्क कवरेज यूजर्स को साफ दिख रहे हैं.
Vodafone Idea का मैप DoT के मुताबिक मौजूद है. लेकिन सर्च करने पर अभी तक दिखाई नहीं दे रहा. Jio का 5G और 4G कवरेज भारत में सबसे ज्यादा है. Ookla और Opensignal की नई रिपोर्ट्स भी यही कहती हैं. BSNL और Vi के मैप्स भी जल्द ही पूरी तरह काम करने लगेंगे.
ये मैप्स कस्टमर्स के लिए बहुत फायदेमंद हैं. अब आप अपने इलाके में नेटवर्क की ताकत चेक कर सकते हैं. Jio अपने 5G नेटवर्क से धूम मचा रहा है. Airtel भी पीछे नहीं है. BSNL अब इस रेस में शामिल हो गया है. लेकिन उसे Jio और Airtel से मुकाबला करने के लिए अभी मेहनत करनी होगी.
यह भी पढ़ें: Jio का ये प्लान है इकलौता, मिलते हैं इतने बेनिफिट्स की शर्मा जाएंगे Airtel-Vi! अभी कर लें रिचार्ज