BSNL
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) देश में जल्द ही 5G सेवाएं शुरू करने वाला है. कंपनी ने अपने आधिकारिक X (पहले ट्विटर) हैंडल पर एक महत्वपूर्ण डिजिटल ऐलान का टीजर शेयर किया है. इस टीजर में साफ संकेत मिल रहे हैं कि अगस्त महीने में BSNL 5G सर्विस शुरू हो सकती है.
यदि ऐसा होता है, तो यह कदम Airtel, Jio और Vodafone Idea (Vi) जैसी निजी कंपनियों के लिए बड़ी चुनौती बन सकता है. BSNL के प्लान्स इन प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों की तुलना में काफी सस्ते माने जाते हैं. इस वजह से Airtel, Jio और Vodafone Idea (Vi) को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है.
कंपनी ने पोस्ट में लिखा है कि “This August, BSNL Unveils the Next-Level Digital Experience! Get Ready for a Game-Changing Digital Journey with BSNL.” यानी अगस्त में BSNL कुछ बड़ा और डिजिटल तौर पर नया पेश करने वाला है, जो यूजर्स के एक्सपीरियंस को नई ऊंचाई पर ले जाएगा.
सरकार की ओर से बीएसएनएल और एमटीएनएल को फिर से खड़ा करने की कोशिशें तेज हो चुकी हैं. संसद में केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जानकारी दी कि पहली बार भारतीय टेलीकॉम क्षेत्र में BSNL की समीक्षा बैठक केंद्रीय मंत्री और राज्य मंत्री दोनों की उपस्थिति में हुई है.
आगे से हर महीने राज्य संचार मंत्री की अध्यक्षता में मासिक समीक्षा बैठकें होंगी. इसके साथ ही, हर तीन महीने में केंद्रीय संचार मंत्री की अध्यक्षता में त्रैमासिक समीक्षा बैठकें आयोजित की जाएंगी. इन बैठकों में मोबाइल सेवा नवाचार, विकेंद्रीकृत निर्णय लेने की प्रक्रिया और सर्किल-वार प्रदर्शन की समीक्षा की जाएगी.
कंपनी को ARPU (Average Revenue Per User) बढ़ाने का निर्देश भी दिया गया है, जिससे उसकी आय को स्थायी रूप से बढ़ाया जा सके.
एक तरफ Vi अपनी 5G सेवा को कई क्षेत्रों में लॉन्च करने की प्रक्रिया में है, वहीं दूसरी ओर BSNL भी अपनी 4G सेवाओं में सुधार करते हुए 5G की तैयारी कर रहा है. लेकिन इन प्रयासों के बावजूद दोनों कंपनियों के सामने यूजर रिटेंशन की बड़ी चुनौती बनी हुई है.
ट्राई के जून 2025 के आंकड़ों के मुताबिक:
इस गिरावट की वजह से BSNL की बाजार हिस्सेदारी घटकर 7.78% रह गई है, जो पहले 7.82% थी. वहीं, Vi की हिस्सेदारी 17.56% हो गई है, जो पहले 17.61% थी.
BSNL की 5G लॉन्चिंग से उन यूजर्स को राहत मिल सकती है जो कम कीमत में तेज इंटरनेट और बेहतर नेटवर्क चाहते हैं. अगर BSNL अपने नेटवर्क को मजबूत करने में सफल रहा तो यह निजी कंपनियों के ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर सकता है. खासकर उन लोगों के लिए BSNL एक विकल्प बन सकता है, जो मौजूदा प्राइवेट प्लेयर्स की महंगी योजनाओं से परेशान हैं.
यह भी पढ़ें: UPI को लेकर बड़ा अपडेट, बिना पिन डाले ही हो जाएगा पेमेंट, जानिए कैसे काम करेगा नया सिस्टम