BSNL Rs. 319 Recharge
जब भी किफायती रिचार्ज प्लांस की बात आती है तो देश में सभी BSNL की ओर देखने लगते हैं। असल में, यह बात सही है कि Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea के मुकाबले BSNL के पास बेहद ही सस्ते रिचार्ज प्लांस हैं। हालांकि, कंपनी कुछ जगहों पर अपने BSNL 4G को दे रही है लेकिन अभी के लिए कंपनी के पास BSNL 5G का अभाव है। ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले कुछ समय में बीएसएनएल की ओर से 5G सेवा को पेश कर दिया जाने वाला है। ऐसे में एक नई पहल भी कंपनी की ओर से सामने आ रही है। असल में, बीएसएनएल की ओर से एक नई सेवा को पेश किया गया है, जो BSNL 5G और BSNL 4G सिम कार्ड्स को आपके घर पर केवल और केवल 90 मिनट के अंदर ही पहुंचाने वाली है। अगर आप इस समय एक बीएसएनएल सिम कार्ड के लिए ऑनलाइन ऑर्डर करते हैं तो आपको यह डेढ़ घंटे में आपके घर पर मिल जाने वाली है।
यह भी पढ़ें: Jio लाया 11 महीने की वैलिडीटी वाले दमदार रिचार्ज प्लान, डिटेल्स हिला कर रख देंगी
आइए अब जानते है कि आखिर देश में किस शहर के ग्राहक अपने घर बैठे बीएसएनएल का सिम कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं, इसके अलावा कौन से ग्राहक इस सेवा का लाभ ले सकते हैं। इसके साथ साथ आप कैसे ऑनलाइन BSNL 5G Sim Card या BSNL 4G Sim Card के लिए ऑर्डर कर सकते हैं।
असल में, ऐसा देखा जा रहा है कि एयरटेल की राह पर चलते हुए बीएसएनएल ने यह कदम उठाया है और अपने ग्राहकों के लिए इस सेवा की शुरुआत की है। असल में अभी हाल ही में, Airtel की ओर से 10 मिनट में सिम डिलीवरी के लिए Blinkit के साथ साझेदारी की थी। अब BSNL आपके घर पर SIM Card की डिलीवरी 90 मिनट में करने वाला है। कंपनी अपने इस कदम के साथ एयरटेल को टक्कर देने के साथ साथ नए नए ग्राहकों को अपने साथ जोड़ने का प्लान बना रही है।
अगर आप BSNL 5G सिम कार्ड को अपने घर पर बैठे बैठे ही हासिल करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन कुछ स्टेप्स को फॉलो करके ऐसा कर सकते हैं।
अब जब आपकी बुकिंग डिटेल्स सही तरह से भरने के बाद पूरी हो जाती हैं तो आपके घर पर केवल और केवल 90 मिनट के भीतर ही यह सिम कार्ड डिलीवर कर दिया जाने वाला है।