BSNL FREE 4G Sim
BSNL की ओर से आधिकारिक तौर पर राजधानी दिल्ली में 4G सेवा को पेश कर दिया है। हालाँकि, कंपनी ने अभी के लिए इस सेवा को एक सॉफ्ट लॉन्च के तौर पर लॉन्च किया है। BSNL की इस सेवा को पार्टनर नेटवर्क के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है। आइये जानते है कि किसी भी ग्राहकों को BSNL का 4G नेटवर्क कैसे मिलने वाला है।
बीएसएनएल ने दिल्ली में अपने 4जी नेटवर्क का सॉफ्ट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने बताया कि यह सेवा एक पार्टनर नेटवर्क के ज़रिए “4जी-एज़-अ-सर्विस” के रूप में दी जा रही है, जिसमें बीएसएनएल सिम के साथ 4जी डिवाइस पर लास्ट-माइल रेडियो कवरेज मिलेगा। यह कदम बीएसएनएल के भारतीय 4जी रोलआउट प्रोग्राम को और स्पीडअप करने की दिशा में उठाया गया है।
इस नए सेवा के साथ बीएसएनएल ने यह भी घोषणा की है कि दिल्ली के उन सभी ग्राहकों को 4G सेवा का लाभ मिलने वाला है, जो 4G हैंडसेट इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी एक 4G स्मार्टफोन/हैंडसेट का इस्तेमाल करते हैं तो आपको भी इस सेवा का लाभ दिया जाने वाला है। इस सेवा के इस्तेमाल के लिए आपको यानी BSNL की 4G सेवा का लाभ लेने के लिए आपको BSNL और MTNL कस्टमर सर्विस सेंसर और आधिकारिक रिटेलर्स पर जाकर अपनी eKYC को पूरा करना होगा।
आइये अब जानते है कि आखिर क्या है BSNL का 1 रुपये वाला दमदार और बेहतरीन ऑफर, हालाँकि आपको जानकारी के लिए बता देते है कि BSNL के 4G और इन दोनों में अंतर है। कंपनी ने कुछ समय पहले अपने 1 रुपये वाले ऑफर की घोषणा की थी, इसकी डिटेल्स आपको नीचे मिल जाने वाली है।
BSNL की ओर से देश की आज़ादी के मौके पर FREEDOM Offer की घोषणा की थी, जो मात्र 1 रुपये के प्राइस में BSNL के यूजर्स को मिलने वाला है। इस नए ऑफर के साथ आपको एक महीने के लिए दमदार और सबसे अनोखे बेनिफिट मिल रहे हैं। BSNL की ओर से मात्र 1 रुपये के प्राइस में 2GB डेली डेटा की पेशकश कर रहा हा, इसके अलावा ऑफर के तहत आपको Unlimited Calling का लाभ भी भारत भर में दिया जा रहा है। प्लान में 1 महीने के लिए यह सब बेनिफिट दिए जा रहे हैं। इसके अलवा ऑफर में आपको 100 SMS भी डेली दिए जा रहे हैं।
आज़ादी के मौके पर यह ऑफर BSNL के ग्राहकों को गदगद कर रहा है। इस ऑफर का लाभ अगर आप भी BSNL के ग्राहक होने के नाते उठाना चाहते हैं तो उठा सकते हैं। यह ऑफर 1 अगस्त से शुरू होकर 31 अगस्त तक आपको मिलने वाला है। देशभर में इस ऑफर का लाभ लिया जा सकता है। बस केवल आपको 1 रूपया देकर BSNL का नया सिम कार्ड खरीदना होगा।
जहां एक ओर BSNL ने अपने 4G को देश में धीरे धीरे करके सॉफ्ट लॉन्च के तौर पर पेश करना शुरू कर दिया है। हालाँकि, दूसरी ओर Airtel और Reliance Jio जैसे कंपनी अपने ग्राहकों को 5G सेवा दे रही हैं। अब जाहिर है कि BSNL अभी भी इन दोनों ही निजी टेलिकॉम कंपनियों से पीछे लेकिन जैसे जैसे BSNL ऑफर और नई नई स्कीम ला रहा है, वैसे वैसे Reliance Jio और Airtel की धडकनें बढ़ने लग पड़ती है?