BSNL BiTV service free with all recharge plans
BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) अपने विशाल यूजर बेस के लिए कुछ नए रोमांचक प्लांस के साथ टेलिकॉम सेक्टर को हिला रहा है। किफायती रिचार्ज ऑप्शंस पेश करके इस सरकारी कंपनी ने Jio, Airtel और Vi जैसे प्रतिस्पर्धियों को पीछे भी छोड़ा है। हाल ही में बीएसएनएल ने एक दमदार पेशकश रोल आउट की थी जो पूरे साल के लिए बार-बार महंगे रिचार्ज के बोझ से छुटकारा देती है।
यह ध्यान देने वाली बात है कि बीएसएनएल लंबी वैलीडिटी के साथ प्रतिस्पर्धी कीमतों पर कई रेंज के प्लांस देता है। इस टेलिकॉम ऑपरेटर का उद्देश्य हर महीने के महंगे प्लांस के बोझ को कम करना है जिसका कई यूजर्स को प्राइवेट प्रोवाइडर्स के प्लांस में सामना करना पड़ता है। इससे ग्राहक बिना ज्यादा खर्चा किए पूरे साल के लिए अपनी SIM एक्टिव रख सकते हैं।
बीएसएनएल के लाइनअप में सबसे खास विकल्पों में से एक 1198 रुपए वाला रिचार्ज प्लान है, जो 365 दिनों की लंबी वैलीडिटी ऑफर करता है। यह सस्ता सालाना प्लान जियो, एयरटेल और वी से अलग है, जो इसे उन लोगों के लिए एक बढ़िया विकल्प बनाता है जो कम से कम कीमत पर बस अपने सिम कार्ड को एक्टिव रखना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: iPhone 17 latest leak: इस साल Apple फोन में नहीं होगा ये सबसे बड़ा बदलाव? देखें क्या होगी खासियत
बीएसएनएल के 1198 रुपए वाले प्लान ने जियो और एयरटेल के महंगे रिचार्ज प्लांस से पड़ने वाले वित्तीय बोझ को बहुत ही कम कर दिया है। लंबी वैलीडिटी के अलावा इस प्लान में कॉलिंग और डेटा बेनेफिट्स भी शामिल हैं, हालांकि ये कुछ सीमाओं के साथ आते हैं। इस प्लान में यूजर्स को सभी नेटवर्क्स पर 300 मिनट की कॉल्स और हर महीने 3GB डेटा मिलता है जिससे यह कुल 36GB हो जाता है।
इसके अलावा, यह रिचार्ज प्लान SMS बेनेफिट्स भी ऑफर करता है, जिसमें हर महीने 30 फ्री एसएमएस मिलते हैं, जो पूरे साल के लिए कुछ 360 एसएमएस होते हैं। यह ग्रामीण क्षेत्रों के यूजर्स के लिए और उन लोगों के लिए खासतौर से आकर्षक है जो कॉलिंग और डेटा पर ज्यादा निर्भर नहीं रहते। इस बेहद किफायती विकल्प के साथ यूजर्स काफी बड़ी रकम की बचत कर सकते हैं।
रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!
बीएसएनएल ने हाल ही में दो बजट-फ्रेंडली प्लांस लॉन्च किए थे जिनकी कीमत 411 रुपए और 1515 रुपए है। 411 रुपए वाले प्लान के साथ यूजर्स को 90 दिनों की वैलीडिटी मिलती है, जबकि 1515 रुपए वाला प्लान पूरे 365 दिनों के लिए बेनेफिट्स देता है। इन पेशकशों ने प्राइवेट कंपनियों के लिए एक चुनौती खड़ी कर दी है, और अब एक और प्लान बाजार में काफी चर्चा में है।