BSNL 84 day prepaid recharge plan with 3GB daily data and Unlimited call under Rs 599
हाल ही में BSNL ने प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को चुनौती देने के इरादे से एक और किफायती और दमदार प्रीपेड प्लान पेश किया है. इससे पहले कंपनी ने 160 दिनों की वैलिडिटी वाला एक प्लान लॉन्च किया था, जिसमें रोजाना 2GB डेटा बेहद कम कीमत में दिया जा रहा था. अब बीएसएनएल ने अपने यूज़र्स के लिए पूरे 365 दिनों की वैलिडिटी वाला एक नया प्लान पेश किया है, जिसकी कीमत 1999 रुपये रखी गई है. इस प्लान में डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और कई अन्य सुविधाएं एक साथ मिल रही हैं.
सरकारी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर BSNL ने अपने इस सालाना प्लान की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा की है. इस प्लान में यूज़र्स को पूरे 365 दिनों यानी एक साल की वैलिडिटी मिलती है और इसके साथ ही कुल 600GB हाई-स्पीड डेटा दिया जा रहा है. खास बात यह है कि इसमें कोई डेली डेटा लिमिट नहीं है, यूज़र जब चाहें जैसे चाहें पूरे 600GB डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसके अलावा, इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है, जिससे ग्राहक बिना किसी रुकावट के देशभर में कहीं भी कॉल कर सकते हैं. साथ ही, इस प्लान में प्रतिदिन 100 SMS भेजने की भी सुविधा मौजूद है. ऐसे में अगर आप लंबी वैलिडिटी वाला सस्ता प्लान ढूंढ़ रहे हैं जिसमें आपको बार-बार रिचार्ज कराने की जरूरत न पड़े, तो यह प्लान आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प बन सकता है.
अगर बाजार की अन्य प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों जैसे जियो और एयरटेल के सालाना प्लान्स पर नजर डालें तो BSNL का नया प्लान काफी किफायती साबित होता है. जियो के एक साल वाले प्लान्स की शुरुआती कीमत 3599 रुपए है, जिसमें 365 दिन की वैलिडिटी के साथ रोजाना 2.5GB डेटा दिया जाता है. एयरटेल का सालाना प्लान भी 3599 रुपए में आता है और इसमें यूज़र्स को डेली 2GB डेटा की सुविधा मिलती है.
इनकी तुलना में BSNL 1999 रुपए में पूरे साल के लिए 600GB डेटा दे रहा है, वह भी बिना किसी डेली लिमिट के. इस वजह से यह प्लान डेटा की फ्रीडम और कीमत, दोनों के लिहाज से ज्यादा आकर्षक बन जाता है. यह उन यूज़र्स के लिए बिल्कुल परफेक्ट है जो साल में एक बार ही रिचार्ज कराना चाहते हैं और जरूरत के अनुसार कभी भी डेटा का इस्तेमाल करना चाहते हैं.