मंथली रिचार्ज को कहो गुडबाय! BSNL के सस्ते प्लान में सालभर मिलेंगे अनलिमिटेड कॉल्स, 600GB डेटा और ये सब

Updated on 06-Aug-2025
HIGHLIGHTS

BSNL का यह प्लान 365 दिन की वैलिडिटी और 600GB डेटा बिना डेली लिमिट के देता है.

इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज़ 100 SMS शामिल हैं.

जियो-एयरटेल की तुलना में यह प्लान सस्ता और ज्यादा लचीला है.

हाल ही में BSNL ने प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को चुनौती देने के इरादे से एक और किफायती और दमदार प्रीपेड प्लान पेश किया है. इससे पहले कंपनी ने 160 दिनों की वैलिडिटी वाला एक प्लान लॉन्च किया था, जिसमें रोजाना 2GB डेटा बेहद कम कीमत में दिया जा रहा था. अब बीएसएनएल ने अपने यूज़र्स के लिए पूरे 365 दिनों की वैलिडिटी वाला एक नया प्लान पेश किया है, जिसकी कीमत 1999 रुपये रखी गई है. इस प्लान में डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और कई अन्य सुविधाएं एक साथ मिल रही हैं.

BSNL का ₹1999 वाला प्रीपेड प्लान

सरकारी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर BSNL ने अपने इस सालाना प्लान की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा की है. इस प्लान में यूज़र्स को पूरे 365 दिनों यानी एक साल की वैलिडिटी मिलती है और इसके साथ ही कुल 600GB हाई-स्पीड डेटा दिया जा रहा है. खास बात यह है कि इसमें कोई डेली डेटा लिमिट नहीं है, यूज़र जब चाहें जैसे चाहें पूरे 600GB डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसके अलावा, इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है, जिससे ग्राहक बिना किसी रुकावट के देशभर में कहीं भी कॉल कर सकते हैं. साथ ही, इस प्लान में प्रतिदिन 100 SMS भेजने की भी सुविधा मौजूद है. ऐसे में अगर आप लंबी वैलिडिटी वाला सस्ता प्लान ढूंढ़ रहे हैं जिसमें आपको बार-बार रिचार्ज कराने की जरूरत न पड़े, तो यह प्लान आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प बन सकता है.

BSNL का प्लान Jio-Airtel से बेहतर

अगर बाजार की अन्य प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों जैसे जियो और एयरटेल के सालाना प्लान्स पर नजर डालें तो BSNL का नया प्लान काफी किफायती साबित होता है. जियो के एक साल वाले प्लान्स की शुरुआती कीमत 3599 रुपए है, जिसमें 365 दिन की वैलिडिटी के साथ रोजाना 2.5GB डेटा दिया जाता है. एयरटेल का सालाना प्लान भी 3599 रुपए में आता है और इसमें यूज़र्स को डेली 2GB डेटा की सुविधा मिलती है.

इनकी तुलना में BSNL 1999 रुपए में पूरे साल के लिए 600GB डेटा दे रहा है, वह भी बिना किसी डेली लिमिट के. इस वजह से यह प्लान डेटा की फ्रीडम और कीमत, दोनों के लिहाज से ज्यादा आकर्षक बन जाता है. यह उन यूज़र्स के लिए बिल्कुल परफेक्ट है जो साल में एक बार ही रिचार्ज कराना चाहते हैं और जरूरत के अनुसार कभी भी डेटा का इस्तेमाल करना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: पंचायत-आश्रम नहीं, 7.6 की IMDb रेटिंग वाली ये क्राइम थ्रिलर है 2025 में सबसे ज्यादा देखी गई सीरीज, व्यूज़ जान हो जाएंगे हक्का-बक्का!

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :