BSNL Rs. 485 Plan
भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL) अपने 25 साल पूरे होने का जश्न मना रही है, और इसी मौके पर कंपनी ने एक खास प्रीपेड प्लान 225 रुपये की कीमत वाला Silver Jubilee Plan लॉन्च किया है। इस प्लान को BSNL ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आधिकारिक रूप से घोषित करके पेश किया है, इस प्लान में ग्राहकों को कम कीमत में भारी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स मिलते हैं। यह ऑफर कंपनी के Silver Jubilee सेलिब्रेशन के साथ जोड़ा गया है, इसके पहले ही इस लिस्ट में कुछ प्लांस हैं, हालांकि अब इसमें ये वाला प्लान भी ऐड हो गया है, इस प्लान का उद्देश्य ग्राहकों को कम पैसे में ज्यादा से ज्यादा बेनेफिट देना है, इसका मतलब है कि यह प्लान सभी ग्राहकों के लिए एक बेस्ट वैल्यू रिचार्ज प्लान हो सकता है।
BSNL का 225 रुपये के प्राइस वाला Silver Jubilee Plan कुल 30 दिनों की वैलिडीटी के साथ आता है। इस समय के दौरान यूजर्स को इस प्लान में डेली 2.5GB हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, और 100 SMS प्रति दिन मिलता है। FUP लिमिट पूरी होने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 40 Kbps मात्र रह जाती है। यह प्लान BSNL Self-Care ऐप, रिटेल स्टोर्स और BSNL CSC सेंटरों के जरिए आसानी से रिचार्ज कराया जा सकता है। कम कीमत में इतने डेटा और कॉलिंग बेनिफिट्स देना इसे बाजार के सबसे किफायती मासिक प्लानों में से एक बनाता है। अपने आप में यह प्लान एक दमदार प्लान है।
इसके साथ ही BSNL ने Silver Jubilee मौके पर एक खास FTTH ब्रॉडबैंड प्लान भी लॉन्च किया है। यह प्लान 625 रुपये प्रति माह की कीमत पर आता है और यूज़र्स को 2500GB हाई-स्पीड डेटा देता है, जिसकी स्पीड 70 Mbps तक रहती है। ब्रॉडबैंड ग्राहकों को 600+ लाइव चैनल, 127 प्रीमियम चैनल, और OTT प्लेटफ़ॉर्म्स जैसे SonyLIV और JioHotstar का एक्सेस भी दिया जाता है, जिससे यह प्लान मनोरंजन और हाई-स्पीड इंटरनेट दोनों चाहने वालों के लिए शानदार पैकेज बन जाता है।
हालांकि BSNL अभी भी भारत का तीसरा सबसे बड़ा टेलीकॉम ऑपरेटर है, कंपनी पिछले कुछ वर्षों से मोबाइल सेगमेंट में ग्राहकों को खो रही है। इसके बावजूद, ऐसे किफायती और वैल्यू-फॉर-मनी प्लान्स के जरिए BSNLआने वाले समय में अपने यूजर बेस को बढ़ा रहा है, इसके अलावा जैसे ही BSNL 4G/5G को लॉन्च कर दिया जाता है तो जाहिर है कि उसके बाद कंपनी जियो और एयरटेल जैसे प्लेयर्स के लिए समस्या खड़ी कर सकती है।