BSNL BiTV service launched in india
BSNL ने अपने पोर्टफोलियों में ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक रिचार्ज प्लान को रखा हुआ है। बीएसएनएल के पास लगभग लगभग हर प्लान के साथ आपको बेहतरीन बेनेफिट और ऑफर मिलते हैं। इसके अलावा बीएसएनएल अपने ग्राहकों को लगभग हर कीमत में एक रिचार्ज प्लान ऑफर करता है। कंपनी ने एक नए 180 दिन के रिचार्ज को भी ग्राहकों को दे दिया है।
इसके अलावा आपको बता देते है कि रिचार्ज प्राइस बढ़ने के बाद भी कंपनी ने अपने रिचार्ज प्लान्स के दाम नहीं बढ़ाए थे, जबकि इस रेस में Airtel-Jio और Vodafone Idea बेहद आगे रहे। अब क्योंकि कंपनी सस्ते में रिचार्ज प्लांस लाती रहती है। आइए जानते है कि 180 दिन की वैलिडीटी (6 महीने की वैलिडीटी) वाला ये रिचार्ज किस प्राइस में आता है और कौन से बेनेफिट प्रदान करता है।
बीएसएनएल के इस प्लान में की कीमत के बारे में बाद में बात करेंगे, आइए पहले इसके बेनेफिट आदि देख लेते हैं। बीएसएनएल अपने इस रिचार्ज के साथ ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर करता है, यह आपको किसी भी नेटवर्क पर मिलती है, इसके अलावा प्लान में आपको 90GB बिना किसी लिमिट का डेटा भी मिलता है। इस प्लान में इस डेटा के खत्म हो जाने के बाद आपको 40Kbps की स्पीड पर अनलिमिटेड इंटरनेट मिलता रहने वाला है।
BSNL के रिचार्ज प्लांस के लिए क्लिक करें!
इसके अलावा बीएसएनएल प्लान को कंपनी ने 100 SMS डेली फ्री से भी लैस किया है। यह रिचार्ज प्लान उन लोगों के लिए एक बेस्ट ऑप्शन कहा जा सकता है, जो काम प्राइस में एक दमदार रिचार्ज प्लान चाहते हैं। इस बीएसएनएल रिचार्ज को आप अपने दूसरे सिम में रिचार्ज कर सकते हैं, इसके बाद आप इस सिम को लंबे समय के लिए सस्ते में ऐक्टिव भी रख सकते हैं। यह प्लान आपको 6 महीने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और 1800 SMS भी फ्री में देने वाला है।
बीएसएनएल के इस प्लान को कंपनी 897 रुपये की कीमत में लाई है। इस रिचार्ज प्लान में एक महीने के लिए आपको केवल 150 रुपये के आसपास का खर्च करना होता है, इसके अलावा यह प्लान 5 रुपये के आसपास दिन के खर्च के साथ आता है। इसका मतलब है कि आप इस प्लान को बेहद ही काम प्राइस में लंबे समय के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। यह प्लान आपके लिए एक बेहतरीन प्लान हो सकता है।