BSNL prepaid recharge plan under 200 get 2GB Data daily and unlimited call
BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) देश में मशहूर सरकारी टेलिकॉम कंपनी है, जिसके रिचार्ज प्लांस काफी सस्ते होते हैं। बीएसएनएल के पास आपको सस्ते से लेकर महंगे तक हर बजट के प्लांस मिल जाएंगे। बीएसएनएल के प्लांस Jio, Airtel और Vi जैसी प्राइवेट कंपनियों से सस्ते होते हैं। बीएसएनएल अपने यूजर्स के लिए अलग-अलग किमाओं पर कई सारे रिचार्ज प्लांस ऑफर करता है, जिनमें से ज्यादातर में डेटा और कॉलिंग शामिल होती है।
बीएसएनएल के पास आपको 20 रुपए से लेकर 3000 रुपए तक के प्रीपेड रिचार्ज प्लांस मिल जाएंगे। अगर आप एक बीएसएनएल यूजर हैं और एक ऐसा प्लान तलाश रहे हैं जो पूरे एक साल तक चले, तो यह खबर खास आप ही के लिए है। आज हम BSNL यूजर्स के लिए एक बहुत ही बढ़िया प्लान लेकर आए हैं, जो 395 दिनों की वैलीडिटी के साथ आता है। तो आइए आपको इस प्लान के बेनेफिट्स के बारे में बताते हैं।
यह भी पढ़ें: Realme P3 Pro इंडिया में अगले हफ्ते देगा दस्तक, 6000mAh बैटरी और इन सुपरहिट फीचर्स के आप भी हो जाएंगे कायल
यह प्लान 395 दिनों के लिए वैलिड रहता है जो एक साल नहीं बल्कि पूरे 13 महीने होते हैं। इस रिचार्ज प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है, इस तरह आप देशभर में किसी भी नेटवर्क पर जितनी चाहे कॉल्स कर सकते हैं।
इस प्लान के तहत यूजर्स को हर दिन 2GB इंटरनेट डेटा दिया जा रहा है। हालांकि, डेली डेटा कोटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 40 Kbps हो जाएगी। इसी के साथ यूजर्स को रोजाना के 100 SMS मैसेजेस भी दिए जा रहे हैं। इस प्लान के साथ रिचार्ज करके आप पूरे साल के रिचार्ज के झंझट से टेंशन फ्री हो सकते हैं। इस प्लान की कीमत 2399 रुपए है।
रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!
अगर आपको यह प्लान ज्यादा महंगा लगता है तो आप सालाना रिचार्ज के लिए इस प्लान को भी चुन सकते हैं:
इस प्लान में ग्राहकों को 600GB डेटा ऑफर किया जाता है। इस डेटा को आप कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं, यानि कोई डेली लिमिट नहीं है। इसके अलावा यहां आपको अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिल रही है। इस प्लान के साथ 365 दिनों की वैलीडिटी और प्रतिदिन 100 एसएमएस शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: नए अवतार में धमाकेदार एंट्री को तैयार Realme GT 7 Pro, खूबसूरत तूफ़ानी लुक देखते ही कर देंगे ऑर्डर!