/var/www/html/wp-shared-data/advanced-cache.php
jio is offering cheapest 84 days validity recharge plan
अगर आप वेब सीरीज़ और शोज़ को एक ही बार में पूरा देखने के शौकीन हैं और Netflix आपकी पसंदीदा स्ट्रीमिंग ऐप है, तो Jio ने 2026 में अपने यूज़र्स के लिए एक बड़ा तोहफा पेश किया है। अब Jio के चुनिंदा प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स के साथ Netflix का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। खास बात यह है कि इन प्लान्स में सिर्फ Netflix ही नहीं, बल्कि 5G डेटा, Google Gemini Pro जैसी प्रीमियम सर्विसेज़ और कई अतिरिक्त फायदे भी शामिल हैं। आइए जानते हैं Jio के उन बेहतरीन प्लान्स के बारे में जो फ्री Netflix सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं।
Jio का 1799 रुपये वाला फ्री नेटफ्लिक्स प्लान यूज़र्स को Netflix Basic सब्सक्रिप्शन का लाभ देता है। इसके साथ ही इस प्लान में JioHotstar का तीन महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है, जिससे यूज़र बड़ी OTT लाइब्रेरी का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा, इस प्लान में 18 महीने का Google Gemini Pro एक्सेस भी शामिल है, जिसकी कीमत बाजार में 35,000 रुपये से ज्यादा बताई जाती है। इस रिचार्ज की वैलिडिटी 84 दिनों की है, जिसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, रोज़ाना 3GB 4G डेटा और अनलिमिटेड True 5G डेटा मिलता है। अतिरिक्त फायदों की बात करें तो यूज़र्स को Jio Home का दो महीने का फ्री ट्रायल और JioAICloud पर 50GB स्टोरेज भी दिया जा रहा है।
वहीं, 1299 रुपये वाला जियो नेटफ्लिक्स प्लान उन यूज़र्स के लिए है जो कम कीमत में नेटफ्लिक्स का फायदा लेना चाहते हैं। इस प्लान के तहत नेटफ्लिक्स मोबाइल सब्सक्रिप्शन दिया जाता है, जिससे स्ट्रीमिंग केवल मोबाइल डिवाइस तक सीमित रहती है। बाकी लाभ लगभग 1799 रुपये वाले प्लान जैसे ही हैं, लेकिन इसमें रोज़ाना 2GB 4G डेटा मिलता है। यह प्लान भी उन यूज़र्स के लिए एक अच्छा विकल्प है जो OTT कंटेंट के साथ डेटा और कॉलिंग बेनिफिट्स चाहते हैं।
अगर नेटफ्लिक्स के अलावा आप अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म्स में दिलचस्पी रखते हैं, तो Jio की आधिकारिक वेबसाइट के एंटरटेनमेंट सेक्शन में कई और प्लान्स उपलब्ध हैं। यहां आपको JioSaavn Pro, Amazon Prime Lite, JioHotstar, FanCode, Zee5 और SonyLIV जैसे प्लेटफॉर्म्स के साथ आने वाले रिचार्ज प्लान्स देखने को मिलेंगे। इसके अलावा, केवल JioHotstar के लिए Jio डेटा ऐड-ऑन प्लान्स भी पेश करता है, जिनमें 15GB तक अतिरिक्त डेटा के साथ JioHotstar का एक्सेस दिया जाता है।
कुल मिलाकर, Jio के ये नए प्रीपेड प्लान्स उन यूज़र्स के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं जो एक ही रिचार्ज में ओटीटी एंटरटेनमेंट, हाई-स्पीड डेटा और प्रीमियम डिजिटल सर्विसेज़ का लाभ उठाना चाहते हैं।