Reliance Jio launches New Year Welcome Plan 2025 offer Unlimited 5G Coupon more benefits
हम जानते हैं कि मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो इस समय भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है और इसके पास नए रिचार्ज प्लांस का एक बड़ा पोर्टफोलियो है। अगर आप 2025 में कोई नया रिचार्ज प्लान लेने का सोच रहे हैं, तो जियो ने इसके लिए एक बड़ी लिस्ट तैयार की है। इस लिस्ट में सभी प्रकार के प्लांस को ग्राहकों की सहूलियत के हिसाब से रखा गया है।
अगर आप जियो के ग्राहक हैं, तो ये प्लांस आपको जरूर पसंद आएंगे, क्योंकि इनमें 1GB से लेकर 3GB तक डेली डेटा, अलग-अलग वैलिडिटी ऑप्शंस, और OTT बेनिफिट्स के साथ आने वाले रिचार्ज शामिल हैं। इसके साथ ही, जियो के सस्ते से लेकर महंगे प्लांस तक सभी रेंज के ऑप्शन भी आपको मिल जाने वाले हैं। आइए अब इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं, जो 2025 में जियो के प्लांस को लेकर आपकी सभी समस्याओं को दूर करने वाले हैं।
₹209 का प्लान, 22 दिन की वैलिडिटी
₹249 का प्लान, 28 दिन की वैलिडिटी
इन प्लांस में अनलिमिटेड कॉलिंग और JioTV, JioCinema, और JioCloud का एक्सेस मिलेगा।
₹199 का प्लान, 18 दिन की वैलिडिटी (27GB डेटा)
₹319 का प्लान, 30 दिन की वैलिडिटी
₹799 का प्लान, 84 दिन की वैलिडिटी, JioSaavn Pro सब्सक्रिप्शन शामिल।
₹198 का प्लान, 14 दिन की वैलिडिटी
₹349 का प्लान, 28 दिन की वैलिडिटी
₹1299 का प्लान, जिसमें 2GB डेली डेटा और Netflix एक्सेस शामिल है।
₹399 का प्लान, 28 दिन की वैलिडिटी, 2.5GB डेली डेटा
₹1799 का प्लान, 84 दिन की वैलिडिटी, 3GB डेली डेटा और Netflix Basic के साथ OTT एक्सेस।
यहाँ आपको जानकारी के लिए यह भी बता देते है कि इन सभी प्लांस में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS का भी एक्सेस मिलता है, इसके अलावा 2GB डेली और उसके ऊपर के डेली डेटा प्लांस के साथ आपको Unlimited 5G डेटा का भी एक्सेस मिलता है।
Jio के पास ₹51 से ₹151 तक के बूस्टर पैक उपलब्ध हैं, जो अतिरिक्त 4G डेटा प्रदान करते हैं।