Reliance Jio ने अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ा बदलाव कर दिया है, जिससे कई यूजर्स को झटका लग सकता है. कंपनी ने अचानक से अपने 249 रुपये वाले पॉपुलर बजट प्लान को मार्केट से हटा दिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, जियो के ज्यादातर ग्राहक इसी प्लान का इस्तेमाल कर रहे थे, क्योंकि यह कम कीमत में सभी जरूरी सुविधाएं देता था. इस पैक में पूरे महीने की वैलिडिटी मिलती थी और रोजाना 1GB डेटा यूजर्स को उपलब्ध कराया जाता था.
जियो के इस पैक को खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए फायदेमंद माना जाता था, जिन्हें एक ही रिचार्ज में इंटरनेट, कॉलिंग और SMS की पूरी सुविधा मिल जाती थी. यह पैक 28 दिनों तक चलता था और इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, हर दिन 1GB डेटा और डेली 100 SMS शामिल थे. यही वजह थी कि यह जियो का सबसे ज्यादा चुना जाने वाला बजट प्लान था. इसके साथ ही कंपनी JioTV और JioCloud जैसे अन्य प्लेटफॉर्म्स की फ्री एक्सेस भी देती थी, जिससे यह पैक और भी आकर्षक बन जाता था. अब इस पैक के बंद होने से लाखों यूजर्स को नुकसान हुआ है.
हालांकि, जियो की तरफ से इस बदलाव को लेकर कोई आधिकारिक कारण सामने नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी ने अपनी कमाई बढ़ाने के उद्देश्य से यह फैसला लिया है. 249 रुपये वाला प्लान किफायती होने के साथ-साथ ग्राहकों के बीच बेहद पॉपुलर भी था, लेकिन इसे हटाने से अब यूजर्स के सामने मुश्किल खड़ी हो सकती है कि आखिर कौन सा प्लान चुना जाए, जो उनकी जरूरतों के साथ बजट में भी फिट हो.
अगर आप भी जियो का बजट फ्रेंडली रिचार्ज चाहते हैं, तो कंपनी का 239 रुपये वाला प्लान आपके लिए एक विकल्प हो सकता है. इस पैक में यूजर्स को रोजाना 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा दी जाती है. हालांकि, इसकी सबसे बड़ी कमी इसकी वैलिडिटी है, जो सिर्फ 22 दिन की है. यानी आपको ज्यादा डेटा तो मिलेगा लेकिन इसे बार-बार रिचार्ज कराना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: IMDb पर मिली 9.4 की छप्परफाड़ रेटिंग, बरसों पुरानी इस सीरीज के आगे पंचायत-दुपहिया भी लगने लगेगी फीकी