cheapest-jio-airtel-vi plans with OTT
OTT का खुमार इस समय हर सर पर चढ़कर बोल रहा है. लोग वेब सीरीज के साथ साथ फिल्में और नए नए शो आदि देखने के लिए OTT का रुख कर रहे हैं. ऐसा भी कह सकते है कि OTT का क्रेज इस समय बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में आपको यह भी ध्यान में रखना है कि OTT का एक्सेस आपको फ्री में नहीं मिलता है. इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना होता है. इसी कारण जहां बहुत से लोग OTT को पसंद कर रहे हैं, तो बहुत से लोग इसके लिए खर्च होने वाली रकम को देखकर इनके आसपास भी नहीं जानते हैं. अगर आप भी ऐसे लोगों में से हैं तो हम आपके लिए एक जुगाड़ ले आये हैं, जो आपको OTT का लाभ फ्री में ही प्रदान करने देने वाला है. असल में हम आपको Jio, Airtel और Vi के ऐसे सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान्स के बारे में बताने वाले हैं, जिनके साथ OTT का एक्सेस फ्री में दिया जाता है. इतना ही नहीं, इन रिचार्ज प्लान्स के साथ आपको अन्य बहुत से बेनिफिट मिलते हैं. आइये इन एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया प्लान्स के बारे में जानते हैं.
Jio के पास एक ऐसा प्लान है जो आपको OTT का फ्री एक्सेस दे सकता है. इस प्लान की कीमत मात्र 175 रुपये है. इस प्लान में आपको 10GB हाई स्पीड डेटा दिया जाता है. हलांकि, इस प्लान में इस बेनिफिट के अलावा आपको अन्य कोई भी बेनिफिट यानी कालिंग या SMS का लाभ नहीं दिया जाता है. इस प्लान के साथ यूजर्स SonyLIV और ZEE5 का लाभ ले सकते हैं, इतना ही नहीं, इस प्लान में कुल 10 OTT Platforms का लाभ मिलता है. इस प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी भी आपको दी जा रही है. ऐसे में यह प्लान आपको OTT जरूरत के लिए कम पैसे में बेस्ट है.
अगर आप Airtel के ग्राहक हैं तो आपके लिए कंपनी के पास एक बेहतरीन प्लान है. इस प्लान में Jio के उलट आपको 15GB डेटा का लाभ दिया जा रहा है. हालाँकि, इस प्लान का प्राइस 181 रुपये है. इसका मतलब है कि दोनों ही प्लान्स की कीमत में केवल 6 रुपये का अंतर है, इस अंतर में आपको 5GB एक्स्ट्रा डेटा का लाभ दिया जा रहा है. इसके अलावा आपको 30 दिनों के लिए लगभग लगभग 22 OTT Platforms का लाभ भी ऑफर किया जा रहा है. यह प्लान Airtel इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है.
Vodafone Idea की बात करें तो इसके पास भी एक Jio से मिलता जुलता ही रिचार्ज प्लान है. इस प्लान में आपको 175 रुपये के प्राइस में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ साथ 10GB डेटा का लाभ भी दिया जाता है. इसके लावा इस प्लान में आपको कुल 16 OTT Platforms का एक्सेस मिलता है. इस लाभ में ZEE5 और SonyLIV का एक्सेस भी शामिल है.
यह भी पढ़ें: Nothing Phone 3 Sale: देखें किस प्राइस में मिल रहा नथिंग का ये वाला फोन और कैसे हैं इसके टॉप फीचर