Airtel के Call-SMS वाले दो-दो प्लान लॉन्च, मिलेगा कम डेटा, लेकिन भरपूर वैलिडिटी

Updated on 22-Jan-2025

Airtel ने केवल वॉयस और SMS वाले प्लान को पेश कर दिया है. ऐसा करने वाली यह पहली प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी बन गई है. हाल ही में TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों को बिना डेटा वाले पैक को भी जारी करने का निर्देश दिया था. इस कड़ी में अब Airtel ने अपना बिना इंटरनेट वाला प्लान पेश कर दिया है. कंपनी ने दो प्लान पेश किए हैं जो केवल वॉयस और SMS बेनिफिट्स के साथ आते हैं.

Airtel के इन प्लान के साथ आपको कोई डेटा बेनिफिट्स नहीं मिलेगी. इसको सबसे पहले टेलीकॉम टॉक वेबसाइट ने रिपोर्ट किया है. आइए आपको कंपनी के इन दो प्लान के बारे में बताते हैं. हालांकि, कंपनी ने अलग से वॉयस और SMS ओनली प्लान ना पेश करके पुराने प्लान को रिवाइज्ड किया और उसमें से डेटा बेनिफिट्स को हटा दिया है.

Airtel का 509 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

Airtel का 509 रुपये वाला प्रीपेड प्लान अब केवल वॉयस और SMS बेनिफिट्स के साथ आता है. इस प्लान के बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 900 SMS मिलेंगे. इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है. इसके साथ एडिशनल Airtel Rewards भी दिए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Android फोन में क्यों बार-बार आ जाता है ये ग्रीन डॉट, ज्यादातर लोगों को नहीं है खबर! पीछे छिपा है बड़ा कारण

इस प्लान के साथ आपको Airtel Xstream ऐप पर फ्री कंटेंट देखने को मिलेगा. इसके अलावा Apollo 24/7 Circle की मेंबरशिप और फ्री हेलो ट्यून दिए जाएंगे. कंपनी के अनुसार, इस प्लान का मंथली चार्ज यूजर्स को केवल 167 रुपये पड़ेगा. पहले इस प्लान के साथ यूजर्स को 6GB डेटा भी दिया जाता था.

Airtel का 1999 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

Airtel का 1999 रुपये वाला प्रीपेड प्लान उनलोगों के लिए अच्छा ऑप्शन है जो लंबे समय या सालभर का रिचार्ज एक बार ही करवाते हैं. इस प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल और 3600 SMS दिए जा रहे हैं. इस प्लान की वैलिडिटी एक साल या 365 दिन की है. इसके साथ भी कंपनी Airtel Rewards दे रही है.

इस प्लान के साथ यूजर्स को फ्री हेलो ट्यून बेनिफिट दिया जाता है. इसके अलावा Airtel Xstream का भी एक्सेस कंपनी देती है. इससे यूजर्स फ्री में कंटेंट देख सकते हैं. साथ में Apollo 24/7 Circle की मेंबरशिप भी यूजर्स को दी जाती है. पहले इस प्लान के साथ 24GB डेटा भी दिया जाता था.

यानी एयरटेल ने चालाकी दिखाते हुए पुराने प्लान में बदलाव कर उनमें से डेटा बेनिफिट्स को हटा दिया है. जबकि डेटा बेनिफिट्स हटाने के बाद भी कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया. कीमत ना कम करके कंपनी इन प्लान की वैलिडिटी को भी बढ़ा सकती थी. इससे यूजर्स को फायदा मिलता.

अपडेट

इस स्टोरी को चेंज किया गया है. कंपनी ने साफ किया है कि एयरटेल के ऑफिसर्स के मुताबिक, यह एक तकनीकी समस्या है. ऐसा कोई प्लान उपलब्ध नहीं है. अब इन प्लान को वेबसाइट से भी हटा दिया गया है.

यह भी पढ़ें: Smartphone Tips: नया फोन खरीदते ही सबसे पहले करें ये 5 काम, 90% लोग यहीं कर देते हैं गलती!

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :