भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने जल्द ही टैरिफ में बड़ी बढ़ोतरी करने का संकेत दिया है। एक कार्यक्रम में, मित्तल ने एयरटेल ग्राहकों को और अधिक भुगतान करने के लिए तैयार रहने के लिए कहा है। मित्तल ने कहा है कि Rs 160 की कीमत में 16GB डाटा के स्थान पर अब लगभग 1.6GB डाटा ही मिलना चाहिए। यह संकेत एक बड़े बदलाव की ओर इशारा कर रहा है, ऐसा भी हो सकता है कि आने वाले समय में यूजर्स से एयरटेल ज्यादा नहीं बेहद ज्यादा पैसा वसूले, इसके संकेत एयरटेल के चेयरमैन ने तो दे ही दिए हैं, आपको बता देते है कि अगर ऐसा होता है तो आपको 1GB डाटा केलिए लगभग Rs 100 खर्च करने पड़ सकते हैं।
PTI की मानें तो आपको बता देते है कि एक इवेंट में Mittal ने कहा है कि, अगर आप 1.6GB डाटा को एक महीने में खर्च करते हैं तो आपको इसके लिए ज्यादा पैसे देने के लिए तैयार रहना चाहिए। हम किसी भी प्रकार से आपसे अब से Rs 160 की कीमत में 16GB डाटा महीने के लिए नहीं दे सकते हैं, ऐसा कुछ US और Europe में नहीं हो रहा है, इतने डाटा के लिए वह ज्यादा कीमत अदा करते हैं।
इसके अलावा आपको बता देते हैं कि PTI ऐसा भी कहता है कि Mittal का कहना है कि Rs 160 की कीमत में 16GB डाटा को ऑफर करना बिज़नेस के लिए एक ट्रेजेडी है। उपभोक्ताओं को इस कीमत में मात्र 1.6GB डाटा ही मिलना चाहिए। इसका मतलब है कि कंपनी ऐसा कुछ एक्सपेक्ट कर रही है कि वह यूजर्स को 1GB डाटा Rs 100 में दे। अगर हम अभी के लिए देखें तो एयरटेल की ओर से Rs 199 की कीमत में 24 दिनों के लिए 1GB डेली डाटा ऑफर किया जा रहा है। इस नई घोषणा को देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि कंपनी इस कीमत में मात्र 2.4GB डाटा ही पूरी वैलिडिटी के लिए देने की सोच रही है।
गौरतलब हो कि, एयरटेल कथित तौर पर अपने चुनिन्दा एयरटेल डिजिटल टीवी ग्राहकों 1 साल तक Xstream Premium के सब्सक्रिप्शन की पेशकश फ्री में कर रहा है, इसका मतलब है कि एयरटेल के कुछ चुनिन्दा ग्राहकों को एक साल के लिए फ्री में Xstream Premium सब्सक्रिप्शन मिलने वाला है। कंपनी चयनित ग्राहकों को इस बारे में एक मैसेज के माध्यम से जानकारी दे रही है। कई उपयोगकर्ताओं ने मैसेज मिलने की जानकारी को ट्विटर के माध्यम से साझा भी किया है, इस मैसेज के ऊपर ग्राहक पूरी तरह से संतुष्ट होना चाहते हैं और इस बारे में ज्यादा जानकारी भी मांग रहे हैं।
यह मैसेज उपयोगकर्ताओं को सूचित कर रहा है कि एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम प्लान उनके लिए 365 दिनों के लिए एक्टिवेट हो गया है, और इसके लिए उन्हें किसी भी प्रकार से कोई अलग से खर्चा करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह उनके लिए फ्री है। इसके बाद एयरटेल के यह लकी ग्राहक उनके एयरटेल Xtream स्मार्ट स्टिक पर 1000+ फिल्में, टीवी शो, और अधिक को देख सकते हैं।
Twitter के साथ-साथ OnlyTech प्लेटफार्म पर उपयोगकर्ता की रिपोर्ट के अनुसार, Xstream बॉक्स और गैर- Xsream बॉक्स उपयोगकर्ता दोनों कथित तौर पर एयरटेल से इस मैसेज को प्राप्त कर रहे हैं, और कुछ उपयोगकर्ताओं ने इसे कई बार प्राप्त भी किया है। संदेश में लिखा है, “Congratulations! Airtel Xstream Premium Plan offer for 365 has been successfully activated. Enjoy access to 10000+ movies, TV shows and more on Airtel Xstream Smart Stick.”
https://twitter.com/AjayMeh88280933/status/1295956540923363329?ref_src=twsrc%5Etfw
हालाँकि आपको यह भी बता देते हैं कि अभी तक इस बारे में जानकारी साफ़ नहीं है कि यह 1 साल का लाभ एयरटेल Xtream स्मार्ट स्टिक या नियमित DTH ग्राहकों के साथ ही सीमित है। अभी इस बारे में एयरटेल की ओर से स्पष्टता आना बाकी है।
नोट: हमारा नया रिचार्ज पेज देखने के लिए यहाँ क्लिक करें!