Jio के छक्के छुड़ाने Airtel दोबारा लाया ये प्लान, 1.5GB डेली डेटा के साथ कई बेनिफिट्स, जान लें सभी फायदे

Updated on 19-Aug-2025

Airtel देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. अब कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए ₹319 वाला प्रीपेड प्लान फिर से पेश किया है. यह वही प्लान है जिसे कंपनी ने कुछ साल पहले अपने प्रीपेड ऑफरिंग्स से हटा दिया था. उस समय भी इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत यह थी कि यह यूजर्स को एक महीने की वैलिडिटी देता था.

अब Airtel ने इसे फिर से बाजार में उतारा है और इस बार भी इसे मासिक वैलिडिटी के साथ पेश किया गया है. हालांकि, एक अहम बदलाव यह है कि पहले जहां इस प्लान में ज्यादा डेटा दिया जाता था, अब उसमें कटौती कर दी गई है.

Airtel का ₹319 वाला प्रीपेड प्लान

भारती Airtel का यह ₹319 प्रीपेड प्लान ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, रोज़ाना 1.5GB डेटा और प्रतिदिन 100 SMS भेजने की सुविधा देता है. यह ऑफर देखने में ठीक लगता है, लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि पहले जब यह प्लान मौजूद था तब इसमें 2GB का डेली डेटा मिलता था. यानी अब डेटा बेनिफिट्स थोड़े कम हो गए हैं. साथ ही पहले यूजर्स को इसके साथ 5G डेटा भी मिलता था, लेकिन अब नए वर्जन में यह सुविधा हटा दी गई है.

कंपनी के ₹319 वाले इस प्रीपेड प्लान की एक और दिलचस्प बात यह है कि यह हर महीने की वैलिडिटी पर आधारित है. यानी अगर ग्राहक इस प्लान को चुनते हैं तो उन्हें हर बार महीनेभर के हिसाब से रिचार्ज करना होगा. इसका औसत खर्च प्रति दिन करीब ₹10.63 पड़ता है. इस लिहाज से देखा जाए तो यह प्लान बार-बार रिचार्ज करने वाले ग्राहकों के लिए एक सही विकल्प हो सकता है. हालांकि, कीमत को देखते हुए इसे सस्ता विकल्प नहीं कहा जा सकता है.

Reliance Jio का भी मौजूद है प्लान

इसी कीमत पर Reliance Jio भी अपने ग्राहकों को ₹319 वाला प्लान ऑफर करता है. Jio के प्लान में भी ग्राहकों को एक कैलेंडर महीने की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 1.5GB डेली डेटा मिलता है. यानी सीधे शब्दों में कहें तो Airtel और Jio दोनों कंपनियां इस प्लान को लगभग एक जैसे बेनिफिट्स के साथ पेश कर रही हैं. फर्क सिर्फ इतना है कि Airtel ने इसमें पहले दिए जाने वाले 2GB डेटा और 5G सुविधा को हटा दिया है.

यह देखना दिलचस्प होगा कि ग्राहक किस कंपनी के इस प्लान की तरफ ज्यादा आकर्षित होते हैं. चूंकि भारत में टेलीकॉम सेक्टर में Airtel और Jio के बीच हमेशा से कड़ी प्रतिस्पर्धा रही है, इसलिए ₹319 वाले प्रीपेड प्लान के साथ दोनों कंपनियां सीधी टक्कर में हैं. यह तय है कि ग्राहकों की पसंद इस मुकाबले का रुख बदल सकती है.

अभी रिचार्ज करने के लिए यहां पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ें: WhatsApp यूजर्स सावधान! आज ही ऑफिस लैपटॉप में इस्तेमाल करना कर दें बंद, भारत सरकार ने दी चेतावनी

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :