Airtel remove Rs 249 recharge plan offer 1GB Daily data and unlimited calls After Jio
भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए एक किफायती प्रीपेड प्लान पेश किया है. यह प्लान 200 रुपए से कम कीमत में आता है और इसमें सबसे खास फायदा Perplexity Pro AI के फ्री एक्सेस का है. एयरटेल का यह प्लान 189 रुपए में उपलब्ध है और इसकी वैलिडिटी 21 दिनों की है. हालांकि इसमें सिर्फ 1GB डेटा मिलता है, लेकिन यूज़र्स के लिए असली आकर्षण है Perplexity Pro का सालभर का सब्सक्रिप्शन, जिसकी सामान्य कीमत करीब 17,000 रुपए सालाना है.
एयरटेल के इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, कुल 300 SMS और 1GB डेटा मिलता है. साथ ही इसमें Perplexity Pro सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए मुफ्त दिया जा रहा है. ग्राहक इस ऑफर को 17 जनवरी 2026 तक कभी भी एक्टिवेट कर सकते हैं. यह फिलहाल एयरटेल का सबसे सस्ता प्लान है जिसमें Perplexity Pro का फायदा शामिल है.
ध्यान देने वाली बात यह है कि जियो भी अपने ग्राहकों को 189 रुपए का प्रीपेड प्लान ऑफर करता है. जियो का प्लान 28 दिन की वैलिडिटी और 2GB डेटा प्रदान करता है. अगर बात केवल डेटा और वैलिडिटी की हो तो जियो का प्लान बेहतर लगता है. लेकिन एयरटेल का 189 रुपए वाला प्लान ग्राहकों को Perplexity Pro जैसी प्रीमियम सुविधा देता है, जिससे यह डील काफी आकर्षक बन जाती है.
एयरटेल अपनी मोबाइल, Wifi और DTH सेवाओं पर अपने लाखों ग्र्हाकों को 12 महीनों के लिए Perplexity Pro का कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन दे रही है. इस सब्सक्रिप्शन के तहत एडवांस्ड एआई क्षमताएं, एडवांस्ड रिसर्च टूल्स, कई LLMs जैसे GPT-4 और Claude और बढ़ी हुई यूसेज लिमिट मिलती है.
Perplexity Pro के तहत यूज़र्स को कई प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं, जिनमें Comet Browser, Perplexity Labs और अन्य एडवांस्ड सेवाएं शामिल हैं. फिलहाल एयरटेल अपने सभी ग्राहकों को Perplexity Pro उपलब्ध करा रहा है, लेकिन 189 रुपए वाला यह सबसे सस्ता प्लान है जिसके साथ यह सुविधा मिलती है.
यह भी पढ़ें: iOS 26 Update Roll out: जानें नए धांसू फीचर्स, किन iPhones को मिलेगा नया अपडेट और इंस्टॉल करने का तरीका