Airtel experiences network outage affecting users across India
Bharti Airtel ने अपने 195 रुपए वाले प्रीपेड प्लान के डेटा बेनिफिट्स में बदलाव कर दिया है. यह 195 रुपए का प्लान एक डेटा वाउचर है और इसमें कोई सर्विस वैलिडिटी नहीं मिलती. हालांकि, यह अभी भी एक ऐसा डेटा वाउचर है जिसका इस्तेमाल लाखों एयरटेल यूजर्स कर सकते हैं. कंपनी यह प्लान हर टेलीकॉम सर्कल में ऑफर करती है. पहले इस प्लान में कुल 15GB डेटा मिलता था, लेकिन अब इसे घटा दिया गया है. दिलचस्प बात यह है कि यह प्लान इसी साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था और इसे IPL 2025 से पहले पेश किया गया था, ताकि लोग मैच का भरपूर आनंद उठा सकें और उन्हें डेटा की चिंता भी न हो.
भारती एयरटेल का 195 रुपए वाला डेटा वाउचर अब 15GB के बजाए केवल 12GB डेटा के साथ आता है. इस प्लान के साथ 90 दिनों के लिए JioHotstar Mobile का OTT बेनिफिट भी मिलता है.
इस बदलाव के बाद यह प्लान यूजर्स के लिए पहले से महंगा साबित हुआ है. कंपनी का यह कदम एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) बढ़ाने की दिशा में उठाया गया है. हाल ही में भारती एयरटेल और रिलायंस जियो ने अपने 249 रुपए वाले प्रीपेड प्लान्स को भी हटा दिया है.
टैरिफ हाइक के लिए टेलीकॉम कंपनियां इस बार नए टैरिफ आर्किटेक्चर पर जोर दे रही हैं. इसके तहत ज्यादा डेटा इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को ज्यादा भुगतान करना होगा. इससे लो-इनकम यूजर्स, जो ज्यादा डेटा का इस्तेमाल नहीं करते, उन पर अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा. यह व्यवस्था टेलीकॉम कंपनियों और ग्राहकों दोनों के लिए फायदेमंद साबित होगी.
लेकिन इस जंग के बीच, आम जनता पर काफी बोझ पड़ रहा है और उन्हें लगातार बढ़ती महंगाई का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन अब भी आपके पास मौका है कि आप अपने पुराने बजट पर बने रहें. और वो ऐसे कि एयरटेल के पास एक 181 रुपए वाला डेटा वाउचर भी मौजूद है जो भी 15GB डेटा के साथ आता है. वैलिडिटी भी 30 दिन है और एयरटेल एक्सट्रीम प्ले के साथ 22+ ओटीटी का सब्सक्रिप्शन भी है. लेकिन, इन सब के लिए आपको JioHotstar छोड़ना होगा क्योंकि वह इस प्लान में नहीं मिलता. इस कमी के अलावा बाकी सभी लाभ वैसे के वैसे हैं और 14 रुपए कम कीमत में यह एक बेहतर विकल्प भी है.
यह भी पढ़ें: डर की डेफिनेशन हैं बॉलीवुड की ये हॉरर फिल्में, 5वें नंबर वाली सबसे खतरनाक, उड़ा देगी रातों की नींद