Airtel ने यूजर्स के लिए शानदार ऑफर की घोषणा कर दी है. कंपनी नए कनेक्शन पर 700 रुपये का ऑफ दे रही है. Airtel ने IPL 2025 क्रिकेट सीजन से पहले नए वाई-फाई कनेक्शन पर 700 रुपये की छूट का शानदार ऑफर पेश किया है. यह क्रिकेट ऑफर नए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए शुरू किया गया है.
इसमें प्रीपेड, पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड Wi-Fi सेवाओं के साथ JioHotstar OTT सब्सक्रिप्शन बेनिफिट्स भी शामिल हैं. हालांकि, एयरटेल ने इस ऑफर की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.
नए एयरटेल ब्लैक वाई-फाई कनेक्शन लेने वाले ग्राहकों को 700 रुपये की छूट मिलेगी. ये सात 100 रुपये के कूपन्स के रूप में होगी. ये कूपन्स 12 महीने तक वैलिड होंगे और हर महीने एक कूपन को एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए एयरटेल ब्लैक वाई-फाई बिल पेमेंट पर रिडीम किया जा सकता है. यह छूट 599 रुपये और उससे ऊपर के एयरटेल ब्लैक वाई-फाई (FTTH, FWA) और IPTV प्लान्स पर लागू है. कूपन्स “Rewards and Coupons” सेक्शन में एयरटेल ब्लैक सर्विस इंस्टॉलेशन के बाद दिखाई देंगे.
यह ऑफर केवल नए ब्रॉडबैंड कनेक्शन्स के लिए है और एयरटेल प्रीपेड या पोस्टपेड मोबाइल यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जो एयरटेल ब्लैक वाई-फाई प्लान के साथ Xstream Fiber या Xstream AirFiber कनेक्शन लेते हैं.
इसके लिए एयरटेल थैंक्स ऐप डाउनलोड करें. फिर ऐप ओपन कर अपने आपको रजिस्टर करें या लॉगिन करें. इसके बाद नया वाई-फाई कनेक्शन बुक करें. फिर एयरटेल थैंक्स ऐप या 8130181301 पर कॉल करके 599 रुपये या उससे ऊपर का एयरटेल ब्लैक प्लान चुनें. सर्विस इंस्टॉल होने के बाद थैंक्स ऐप के “Rewards and Coupons” सेक्शन में सात 100 रुपये के कूपन्स दिखेंगे.
हर महीने बिल पेमेंट के दौरान एक कूपन यूज करें. आपको बता दें कि एयरटेल ने IPL 2025 के लिए अपने सभी वाई-फाई, टीवी, और OTT बंडल्ड प्लान्स में JioHotstar सब्सक्रिप्शन जोड़ा है. यह ग्राहकों को हाई-स्पीड डेटा के साथ लाइव क्रिकेट स्ट्रीमिंग का शानदार अनुभव देगा. JioHotstar एक्टिवेशन के लिए: थैंक्स ऐप पर “Thanks Benefits” बैनर पर क्लिक करें. JioHotstar सेक्शन में ऑन-स्क्रीन इंस्ट्रक्शन्स फॉलो करें.
या JioHotstar ऐप पर अपने एयरटेल नंबर से लॉगिन करके सब्सक्रिप्शन एक्टिवेट करें.
एयरटेल ने हाल ही में दो नए 100 Mbps Xstream Fiber एंटरटेनमेंट प्लान्स लॉन्च किए, जिनमें Netflix OTT सब्सक्रिप्शन बेनिफिट्स शामिल हैं. ये प्लान्स हाई-स्पीड इंटरनेट, 350+ टीवी चैनल्स, और 22+ OTT ऐप्स (जैसे ZEE5, JioHotstar) ऑफर करते हैं. शुरुआती ऑफर के तहत IPTV प्लान्स पर 30 दिन की फ्री सर्विस भी मिल रही है. प्लान्स 699 रुपये से शुरू हैं और 2000 शहरों में उपलब्ध हैं.
यह भी पढ़ें: कूलर ऑन करते ही डाल दें ये 5 रुपये वाली चीज, 2 मिनट में बन जाएगा AC का ‘बाप’, कमरा बन जाएगा लद्दाख!