airtel-discontinues-rs-121-and-rs-181-prepaid-data-packs-with-30-day-validity
भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल अपने नए ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेने वाले ग्राहकों को पूरे 1,000 रुपये तक का फायदा दे रही है. यह ऑफर एयरटेल की आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप, दोनों के जरिए लिए गए नए ब्रॉडबैंड कनेक्शनों पर लागू है. एयरटेल फिलहाल देशभर में ग्राहकों को फाइबर और एयरफाइबर, दोनों तरह की ब्रॉडबैंड सेवाएं उपलब्ध करा रही है. कंपनी की वेबसाइट पर सभी वाई-फाई प्लान्स की जानकारी मौजूद है, जिससे ग्राहक अपने बजट और जरूरत के हिसाब से आसानी से सही प्लान चुन सकते हैं.
एयरटेल के इस ऑफर के तहत नए ब्रॉडबैंड कनेक्शन के लिए ग्राहकों को 1,500 रुपये (GST समेत) का भुगतान करना होगा. कंपनी ने साफ किया है कि यह रकम किसी शुल्क की तरह नहीं बल्कि एडवांस के रूप में ली जा रही है, जिसे आगे आने वाले बिलों में जोड़ दिया जाएगा. यानी यह रकम धीरे-धीरे आपके ब्रॉडबैंड बिल से कटती रहेगी.
अब सवाल यह उठता है कि 1,000 रुपये की छूट कैसे मिलेगी. दरअसल, जब आपके द्वारा दिया गया 1,500 रुपये का एडवांस पूरी तरह से भविष्य के बिलों में जुड़ जाएगा, उसके बाद एयरटेल आपके अकाउंट में 1,000 रुपये का कैशबैक जारी करेगी. यह कैशबैक एक साथ नहीं मिलेगा, बल्कि इसे 10 अलग-अलग वाउचर्स के रूप में दिया जाएगा. ये वाउचर्स अगले 10 ब्रॉडबैंड बिलों पर लागू होंगे. इस तरह ग्राहकों को कुल मिलाकर 1,000 रुपये का लाभ मिलेगा, भले ही यह सीधी छूट के रूप में न हो.
कंपनी ने यह भी बताया है कि 1,500 रुपये की इस रकम में हार्डवेयर और इंस्टॉलेशन चार्ज दोनों शामिल हैं. एयरटेल नए कनेक्शन के साथ ग्राहकों को इंटरनेट चलाने के लिए जरूरी सभी दे डिवाइसेज उपलब्ध कराती है, जिसमें राउटर भी शामिल है. हालांकि, यह राउटर ग्राहक की निजी संपत्ति नहीं होता. अगर ग्राहक भविष्य में ब्रॉडबैंड सेवा बंद करवाते हैं, तो कंपनी राउटर वापस ले लेगी.
एयरटेल ने यह भी स्पष्ट किया है कि इंस्टॉलेशन और हार्डवेयर शुल्क केवल तभी माफ किए जाते हैं, जब ग्राहक मासिक प्लान से ज्यादा वैलिडिटी वाले प्लान को चुनते हैं.