हम सभी जानते हैं कि किस तरह अगस्त 2016 तक यूज़र्स को Rs 300 में केवल 1 या 2 GB इन्टरनेट डाटा मिलता था, लेकिन भारतीय बाज़ार में Jio के आने के बाद डाटा प्लान, वोइस कॉल और रोमिंग सहित सभी टेलीकॉम सर्विसेज़ कम हो गई हैं. Jio के सस्ते प्लान्स के बाद अब अन्य कंपनियाँ भी सस्ते प्लान्स पेश कर रही हैं. इसी के चलते Airtel केवल सवा रुपये (1.25रुपये) में 1GB 4G डाटा पेश कर रही है. आज Flipkart पर मिल रहा है आज भारी डिस्काउंट
वैसे तो Airtel ने कई प्लान्स पेश किए हैं लेकिन कंपनी दो ऐसे प्लान्स भी लाइ है जिनमें Rs 10 से कम में सस्ती कॉल रेट के साथ 4GB 4G डाटा भी मिल रहा है.
Rs 5
Airtel के Rs 5 के प्लान में आपको 4GB 3G/4G डाटा मिल रहा है. इस प्लान की वैद्यता 7 दिन की है. इस प्लान का लाभ उठाने के लिए Airtel यूज़र्स को अपना नंबर 4G नेटवर्क पर अपग्रेड करवाना होगा.
Rs 8
Airtel के Rs 8 के इस प्लान के अंतर्गत आपकी सभी लोकल और नेशनल कॉल्स 30 पैसा प्रति मिनट हो जाएँगीं और इस प्लान की वैद्यता 56 दिनों की रहेगी.
आज Flipkart पर मिल रहा है आज भारी डिस्काउंट