BSNL plan with 84 days validity at cheapest price
भारतीय अक्सर Disney+ Hotstar से कॉन्टेन्ट देखना बेहद पसंद करते हैं, जो देश में सबसे बड़े OTT प्लेटफॉर्म्स में से एक है। यहाँ यूजर्स के देखने के लिए कई सारे लोकल टीवी शोज और फिल्में उपलब्ध हैं। अभी हाल ही में भारती एयरटेल ने डिज़्नी+ हॉटस्टार मोबाइल के साथ एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया था। डिज़्नी+ हॉटस्टार मोबाइल सब्स्क्रिप्शन के साथ यूजर्स को केवल इसके मोबाइल प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलता है, जिसमें वे केवल मोबाइल स्क्रीन पर और एक समय में केवल एक ही स्क्रीन पर कॉन्टेन्ट देख सकते हैं।
Airtel के जिस प्रीपेड प्लान के बारे में हम बात कर रहे हैं उसकी कीमत 398 रुपए है। इस समय यह भारत में Disney+ Hotstar के साथ आने वाला सबसे सस्ता “सर्विस वैलीडिटी” प्रीपेड प्लान है।
यह ध्यान देने वाली बात है कि यहाँ हमने “सर्विस वैलीडिटी” पर फोकस किया है क्योंकि Vodafone Idea (Vi) के पास इससे भी और सस्ते डिज़्नी+ हॉटस्टार प्रीपेड प्लांस मौजूद हैं। लेकिन वे डेटा वाउचर्स हैं जिनके साथ आपको सर्विस वैलीडिटी नहीं मिलती। तो आइए इस प्रीपेड प्लान के बेनेफिट्स पर एक नजर डालते हैं।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 OTT रिलीज़ डेट: Allu Arjun की ब्लॉकबस्टर को कहाँ और कैसे देखें, Cast और इंडिया ओटीटी रिलीज
भारती एयरटेल का 398 रुपए वाला प्रीपेड प्लान ट्रूली अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, प्रतिदिन 100 एसएमएस, 2GB डेली डेटा और अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ आता है। इस प्लान में 28 दिनों की सर्विस वैलीडिटी मिलती है और यही वैलीडिटी डिज़्नी+ हॉटस्टार मोबाइल सब्स्क्रिप्शन के लिए भी है।
एयरटेल के पास बिना किसी अतिरिक्त खर्च के डिज़्नी+ हॉटस्टार मोबाइल सब्स्क्रिप्शन के साथ आने वाले कुछ अन्य प्रीपेड प्लांस भी हैं। लेकिन उनकी कीमत इससे कहीं ज्यादा है। इसलिए अगर आप डिज़्नी+ हॉटस्टार के फ्री ओटीटी एक्सेस के साथ सर्विस वैलीडिटी भी चाहते हैं तो यह 398 रुपए वाला नया प्लान आपके लिए बेस्ट ऑप्शंस में से एक है।
इस तरह अगर आप डिज़्नी+ हॉटस्टार के बारे में सोचते हैं और फिर एयरटेल प्लान के बेनेफिट्स को देखते हैं, तो यह बस एक वैल्यू डील है।