Airtel ने किया Rs 65 का नया प्लान किया पेश, मिलेगा 28 दिनों के लिए 1GB 3G/2G डाटा इस प्लान की वैधता 28 दिनों के लिए है। हालाँकि ऐसा लग रहा है कि फ़िलहाल यह प्लान चुनिंदा यूज़र्स के लिए ही उपलब्ध है।
जब से Reliance Jio ने टेलीकॉम क्षेत्र में कदम रखा है सभी कंपनियों के बीच नए प्लान्स लाने की एक होड़ मची हुई है। Bharti Airtel भी उन कंपनियों में से एक है जो उपभोक्ताओं के लिए नए लुभावने प्लान्स पेश कर रहा है। जहाँ इस समय कई कंपनियाँ 4G डाटा प्लान्स पर ध्यान दे रही हैं वहीं Airtel ने अपना यह प्लान खासतौर से 3G सब्सक्राइबर्स के लिए पेश किया है। इस नए प्लान में यूज़र्स को Rs. 65 में 1GB 3G या 2G डाटा मिल रहा है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों के लिए है। हालाँकि ऐसा लग रहा है कि फ़िलहाल यह प्लान चुनिंदा यूज़र्स के लिए ही उपलब्ध है।
इस प्लान में 28 दिनों के लिए यूज़र्स को 1GB डाटा मिल रहा है। यह प्लान पिछले Rs. 49 के प्लान से ज़्यादा किफ़ायती लग रहा है जिसकी वैधता केवल एक या दो दिनों की थी। Airtel अपने प्रीपेड यूज़र्स के लिए Rs. 98 के टेरिफ प्लान में 2GB 4G/3G डाटा भी ऑफर कर रहा है। कुछ चुनिंदा यूज़र्स को Airtel के Rs. 98 के नए प्लान में 5GB डाटा भी मिला है। Flipkart: होम एप्लायंसेज पर मिल रहे हैं ये ऑफर्स
इससे पहले Airtel के कुछ चुनिंदा यूज़र्स को Rs. 49 में 1GB 4G डाटा मिल रहा था जिस की वैधता इस नए प्लान से अलग थी। इस प्लान में कुछ यूज़र्स को एक और कुछ को दो दिन की वैधता मिल रही थी।Jio के अपने टेरिफ प्लान्स को रिवाइज़ करने के बाद Airtel भी अपने प्लान्स को रिवाइज़ कर रहा है और कई प्लान्स में प्रतिदिन 1GB डाटा के बजाए 1.4GB डाटा ऑफर कर रहा है।