Airtel Recharge Plan
भारती एयरटेल ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक नया इंटरनेशनल रोमिंग (IR) पैक लॉन्च किया है जिसकी कीमत 798 रुपए है और यह पैक 5 दिन के लिए वैलिड रहेगा। इस पैक की सबसे खास बात यह है कि इसे 189 देशों में इस्तेमाल किया जा सकता है। हाल ही में Airtel ने भारत का पहला अनलिमिटेड इंटरनेशनल रोमिंग प्लान भी पेश किया था, जो भारत और 189 देशों में एक साथ काम करता है।
इस नए 798 रुपए वाले इंटरनेशनल रोमिंग पैक में ग्राहकों को कई बेहतरीन सुविधाएं मिलती हैं, जिनमें 2GB डेटा, 150 मिनट की कॉलिंग (इनकमिंग और आउटगोइंग – लोकल और भारत दोनों), फ्री इनकमिंग SMS और 20 आउटगोइंग SMS शामिल हैं। इस पैक की वैलीडिटी 5 दिन की है।
रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!
अगर यूजर पैक की लिमिट पार कर लेते हैं, तो कॉल का रेट ₹10 प्रति मिनट, SMS ₹5 प्रति मैसेज हो जाएगा। डेटा की खपत पूरी होते ही डेटा सर्विस ब्लॉक हो जाएगी। ग्राहक अतिरिक्त डेटा खरीद सकते हैं, जो उन्हीं 5 दिनों की वैलीडिटी तक वैलिड रहेगा।
प्रीपेड ग्राहकों के लिए यह पैक तभी एक्टिव होता है जब वो किसी इंटरनेशनल नेटवर्क पर लॉग इन करते हैं और कोई चार्जेबल सर्विस जैसे कॉल, SMS या डेटा इस्तेमाल करते हैं।
एक ही पैक 189 देशों में काम करता है, इसलिए अलग-अलग देशों या एयरपोर्ट्स के लिए अलग-अलग पैक लेने की ज़रूरत नहीं है। इसके अलावा, ग्राहकों को विदेश पहुंचते ही नेटवर्क चुनने की भी ज़रूरत नहीं है, क्योंकि Airtel का यह पैक सभी लोकल ऑपरेटर्स पर काम करता है।
ग्राहक Airtel Thanks ऐप के जरिए अपनी इंटरनेशनल रोमिंग सेवाओं को आसानी से मैनेज कर सकते हैं – जैसे डेटा और मिनट्स जोड़ना, यूसेज देखना और बिलिंग की जानकारी प्राप्त करना।
यह भी पढ़ें: आसमान से सीधे फोन पर इंटरनेट पाने को हो जाएं तैयार, ये कंपनियां जल्द सस्ते दामों पर ला रहीं सबसे खास फोन