Airtel का नया धमाका: एक ही रिचार्ज पर 189 देशों में चला सकेंगे इंटरनेट, कर पाएंगे SMS-कॉलिंग, गजब का है नया नवेला प्लान

Updated on 29-Apr-2025
HIGHLIGHTS

भारती एयरटेल ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक नया इंटरनेशनल रोमिंग (IR) पैक लॉन्च किया है।

इस पैक की सबसे खास बात यह है कि इसे 189 देशों में इस्तेमाल किया जा सकता है।

प्रीपेड ग्राहकों के लिए यह पैक तभी एक्टिव होता है जब वो किसी इंटरनेशनल नेटवर्क पर लॉग इन करते हैं।

भारती एयरटेल ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक नया इंटरनेशनल रोमिंग (IR) पैक लॉन्च किया है जिसकी कीमत 798 रुपए है और यह पैक 5 दिन के लिए वैलिड रहेगा। इस पैक की सबसे खास बात यह है कि इसे 189 देशों में इस्तेमाल किया जा सकता है। हाल ही में Airtel ने भारत का पहला अनलिमिटेड इंटरनेशनल रोमिंग प्लान भी पेश किया था, जो भारत और 189 देशों में एक साथ काम करता है।

क्या मिलेगा ₹798 के पैक में?

इस नए 798 रुपए वाले इंटरनेशनल रोमिंग पैक में ग्राहकों को कई बेहतरीन सुविधाएं मिलती हैं, जिनमें 2GB डेटा, 150 मिनट की कॉलिंग (इनकमिंग और आउटगोइंग – लोकल और भारत दोनों), फ्री इनकमिंग SMS और 20 आउटगोइंग SMS शामिल हैं। इस पैक की वैलीडिटी 5 दिन की है।

रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!

पैक खत्म होने के बाद क्या होंगे रेट?

अगर यूजर पैक की लिमिट पार कर लेते हैं, तो कॉल का रेट ₹10 प्रति मिनट, SMS ₹5 प्रति मैसेज हो जाएगा। डेटा की खपत पूरी होते ही डेटा सर्विस ब्लॉक हो जाएगी। ग्राहक अतिरिक्त डेटा खरीद सकते हैं, जो उन्हीं 5 दिनों की वैलीडिटी तक वैलिड रहेगा।

यह भी पढ़ें: Amazon Great Summer Sale 2025 इस दिन हो रही शुरू, इन 5 स्मार्टफोन डील्स पर रहेगी सबकी नजर, आप भी मिस नहीं करना चाहेंगे

पैक कब एक्टिव होगा?

प्रीपेड ग्राहकों के लिए यह पैक तभी एक्टिव होता है जब वो किसी इंटरनेशनल नेटवर्क पर लॉग इन करते हैं और कोई चार्जेबल सर्विस जैसे कॉल, SMS या डेटा इस्तेमाल करते हैं।

कोई मैनुअल सेटिंग की ज़रूरत नहीं

एक ही पैक 189 देशों में काम करता है, इसलिए अलग-अलग देशों या एयरपोर्ट्स के लिए अलग-अलग पैक लेने की ज़रूरत नहीं है। इसके अलावा, ग्राहकों को विदेश पहुंचते ही नेटवर्क चुनने की भी ज़रूरत नहीं है, क्योंकि Airtel का यह पैक सभी लोकल ऑपरेटर्स पर काम करता है।

Airtel Thanks ऐप से सब कुछ होगा आसान

ग्राहक Airtel Thanks ऐप के जरिए अपनी इंटरनेशनल रोमिंग सेवाओं को आसानी से मैनेज कर सकते हैं – जैसे डेटा और मिनट्स जोड़ना, यूसेज देखना और बिलिंग की जानकारी प्राप्त करना।

यह भी पढ़ें: आसमान से सीधे फोन पर इंटरनेट पाने को हो जाएं तैयार, ये कंपनियां जल्द सस्ते दामों पर ला रहीं सबसे खास फोन

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :