एयरटेल के माईप्लान इनफिनिटी ऑफर के तहत यूजर्स सिर्फ Rs. 549 देकर अनलिमिटेड लोकल, STD कॉल्स और 3GB 4G डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं.
रिलायंस जिओ के फ्री वोइस कॉल्स और अनलिमिटेड डाटा ऑफर के बाज़ार में आने के बाद से ही दूसरी टेलीकॉम कंपनियों की मुश्किलें बढ़ी हैं. अन्य टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को अपने साथ जुड़े रखें के लिए अपने यूजर्स को नए ऑफर भी दे रही हैं.
अब एयरटेल ने बाज़ार में दो नए प्लान्स पेश किए हैं, इस ऑफर को माईप्लान इनफिनिटी का नाम दिया गया है. इन दोनों प्लान्स की कीमत Rs. 549 और Rs. 799 रखी गई है. इसके तहत अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल्स, रोमिंग पर अनलिमिटेड इनकमिंग कॉल्स, महीने भर के लिए Wynk म्यूजिक और मूवीज का सब्सक्रिप्शन और रोजाना के लिए 100 लोकल और STD मेसेज.
Rs. 549 की कीमत वाले प्लान में 3GB 4G डाटा हर महीने मिलेगा, वहीँ Rs. 799 वाले प्लान में 5GB 4G डाटा मिलेगा. एयरटेल ने कहा है कि, अगर आपके पास 4G स्मार्टफ़ोन है तो कंपनी आपको एक्स्ट्रा डाटा भी देगी. इसके साथ ही एयरटेल ने Rs. 1,199 की कीमत वाले प्लान को भी अपडेट किया है, इसके तहत अनलिमिटेड आउटगोइंग कॉल्स (रोमिंग पर भी) और 10GB 4G डाटा भी दिया जा रहा है.