Airtel Recharge Plan
Airtel ने अपने एक पैक में बड़ा बदलाव किया है. Airtel ने अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए एंट्री-लेवल इंटरनेशनल रोमिंग (IR) पैक में बदलाव किया है. Airtel ने पुराने 649 रुपये के पैक को हटाकर नया 648 रुपये का पोस्टपेड IR पैक लॉन्च किया है. इसमें डेटा बेनिफिट्स को बढ़ाया गया है. यह पैक 189 देशों में सीमलेस कनेक्टिविटी देता है.
Airtel का 648 रुपये का पोस्टपेड IR पैक 1 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इसके साथ यूजर्स को कई बेनिफिट्स भी मिलते हैं. Airtel के इस प्लान के साथ यूजर्स को 1GB हाई-स्पीड डेटा दिया जाता है. हालांकि, हाई-स्पीड डेटा खत्म होने के बाद यूजर्स अनलिमिटेड डेटा 80 Kbps की स्पीड पर यूज कर सकते हैं.
Airtel के इस प्लान के साथ 100 मिनट इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल्स (लोकल और भारत के लिए) की सुविधा मिलती है. इसके अलावा यूजर्स को फ्री इनकमिंग SMS और 10 आउटगोइंग SMS की भी सुविधा मिलती है. आपको बता दें कि इंटरनेशनल रोमिंग के दौरान इंटरनेशनल कॉल्स 45 रुपये प्रति मिनट के हिसाब से चार्ज होंगे.
यूजर्स की जानकारी के लिए बता दें कि पहले 649 रुपये के पैक में सिर्फ 500MB हाई-स्पीड डेटा मिलता था. नए पैक में Airtel ने हाई-स्पीड डेटा को दोगुना (1GB) कर दिया है. इसके साथअनलिमिटेड FUP डेटा का फायदा को भी कंपनी ने बरकरार रखा है.
IR पैक के बेनिफिट्स रोमिंग लोकेशन पर पहुंचने के बाद ऑटोमैटिकली एक्टिवेट हो जाते हैं. इससे किसी खास देश या रीजन के लिए अलग पैक चुनने की जरूरत नहीं होगी. कंपनी ने बताया कि एक सिंगल पैक 189 देशों में काम करता है, यानी ट्रांजिट एयरपोर्ट्स या मल्टीपल डेस्टिनेशन्स के लिए अलग-अलग पैक की जरूरत नहीं होगी.
इसके साथ यूजर्स को विदेश पहुंचने पर मैन्युअली नेटवर्क सिलेक्ट करने की जरूरत नहीं है. यह पैक सभी कवर्ड देशों के ऑपरेटर्स के साथ काम करता है. रिचार्ज करने के लिए ऐप पर लॉगिन करें. फिर International Roaming सेक्शन में जाएं और 648 रुपये का पैक सिलेक्ट करें. पेमेंट के बाद पैक एक्टिवेट हो जाएगा. आप ऑफिशियल वेबसाइट से भी रिचार्ज कर सकते हैं.
पैक की वैलिडिटी तब शुरू होती है जब यूजर किसी कवर्ड देश में नेटवर्क से कनेक्ट होता है और कोई चार्जेबल एक्टिविटी (कॉल, SMS, डेटा) करता है.
रिचार्ज के लिए यहां पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: चलने के 5 मिनट बाद ही AC का ‘बाप’ बन जाएगा कूलर, 200 रुपये से भी कम खर्च में हो जाएगा जुगाड़, कमरा बन जाएगा शिमला!