sim card
Airtel, Jio और Vodafone Idea (Vi) भारत के तीन सबसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर हैं, इन सभी के प्रीपेड रिचार्ज प्लांस लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं, ऐसा कह सकते हैं कि तीनों ही कंपनी अपने रिचार्ज पोर्टफोलियो को निरंतर बढ़ा रही है। लगभग लगभग हर श्रेणी में कंपनी रिचार्ज प्लांस को पेश कर रही हैं। बेसिक पैक में कॉलिंग, डेटा और SMS जैसे ज़रूरी फायदे शामिल होते हैं, जबकि इनके प्रीमियम रिचार्ज प्लांस को OTT सब्स्क्रिप्शन के साथ पेश किया जाता है और इसके अलावा अब क्लाउड स्टोरेज जैसे लाभ भी इन प्लांस के साथ मिलना शुरू हो गए हैं। हमने देखा है कि कई यूज़र्स ऐसे होते हैं जो बार-बार रिचार्ज की परेशानी से बचना चाहते हैं। उन्हें किसी भी श्रेणी का एक ऐसा रिचार्ज प्लान चाहिए होता है जो बार बार रिचार्ज की समस्या से उन्हें बचा सके, इसी कारण से सभी कंपनी कुछ ऐसे भी रिचार्ज प्लांस पेश करती हैं जो 365 दिन यानि एक साल की वैलिडीटी के साथ आते हैं। इन रिचार्ज प्लांस के साथ आपको बार बार के रिचार्ज की टेंशन से मुक्ति मिल जाती है। अगर आप भी एक साल की वैलिडीटी वाले प्लांस पर स्विच करना चाहते हैं तो आइए जानते है कि आपके लिए जियो-एयरटेल और Vi के कौन से रिचार्ज प्लांस बेस्ट ऑप्शन होने वाले हैं।
Airtel फिलहाल 365 दिनों की वैलिडीटी के साथ आने वाले कुछ रिचार्ज प्लांस अपने ग्राहकों को देती है। इस लिस्ट में कुछ ऐसे प्लांस हैं जो केवल कॉलिंग और SMS जैसे बेसिक फ़ायदों के साथ आते हैं, जबकि कुछ में डेटा और OTT सेवाओं के साथ आने वाले प्लांस हैं। खास बात यह है कि इन सभी सालाना प्लांस के साथ एयरटेल आपको 12 महीने के लिए Perplexity Pro का एक्सेस फ्री में डे रहा है।। अगर इस सेवा की कीमत की बात करें तो यह लगभग लगभग 17000 रुपये में आता है। इसके अलावा इन प्लांस के साथ आपको फ्री HelloTunes का लाभ भी दिया जा रहा है। आइए अब इन प्लांस की कीमत और कुछ बेनेफिट देखते हैं।
एयरटेल का इस लिस्ट का पहला प्लान 1,849 रुपये का है, जो भारत में उपलब्ध सबसे किफायती सालाना रिचार्ज प्लांस में से एक है। हालांकि इसमें डेटा शामिल नहीं है, लेकिन यह अनलिमिटेड कॉलिंग और कुल 3,600 SMS के लाभ अपने साथ लाता है। इसके अलावा दूसरा प्लान 2,249 रुपये के प्राइस में आता है, इस प्लान में 365 दिनों के लिए 30GB डेटा अलग से मिलता है।
Jio भी एक साल की वैलिडीटी के साथ आने वाले कई प्रीपेड रिचार्ज प्लान पेश कर चुका है, यह आपको आसानी से मिल जाते हैं। इन प्लांस में आपको JioTV तथा JioAICloud जैसी सेवाओं का एक्सेस फ्री में मिलता है। JioAICloud 50GB क्लाउड स्टोरेज देता है, जबकि JioTV लाइव और ऑन-डिमांड कंटेंट उपलब्ध कराता है। इसके साथ ही ग्राहकों को Jio Finance पर JioGold खरीद पर 2% का अतिरिक्त लाभ, तीन महीने का JioHotstar सब्सक्रिप्शन और नए JioHome कनेक्शन का दो महीने का ट्रायल भी मिलता है।
आइए अब जानते है कि जियो किस प्राइस में अपने सालाना प्लांस को आपको दे रहा है। Jio का मुख्य सालाना प्रीपेड प्लान 3,599 रुपये के प्राइस में आपको मिल रहा है, इस प्लान में आपको 365 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 2.5GB डेटा और रोज़ाना 100 SMS का लाभ भी दिया जा रहा है, ऐसा करके इस प्लान में आपको सालभर के लिए 912.5GB डेटा दिया जा रहा है।
Vodafone Idea (Vi) भी एक साल की वैलिडीटी के साथ आने वाले कुछ प्रीपेड पैक अपने ग्राहकों को देता है। हालांकि एयरटेल की तरह केवल कॉलिंग वाला कोई अलग सस्ता ऑप्शन इस कंपनी के पास अपने ग्राहकों के लिए नहीं है। कंपनी का 3,599 रुपये के प्राइस वाला प्लान एक साल के लिए डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS डेली देता है।
इतना ही नहीं, कंपनी के इस प्लान में विशेष सुविधाएँ के तौर पर रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड इंटरनेट और Weekend Rollover जैसे अन्य बेनेफिट भी मिलते हैं। Weekend Rollover का मतलब है कि सप्ताह में बचा हुआ डेटा शनिवार और रविवार को इस्तेमाल किया जा सकता है।
अब सवाल यह है कि एक साल की अवधि वाले इन तीनों में से कौन-सा प्लान सबसे अच्छा है? अगर आप एक बेसिक यूजर हैं या आपके फोन में इंटरनेट का उपयोग बहुत कम होता है, तो Airtel का 1,849 रुपये के प्राइस में आने वाला प्लान आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है, हालांकि, किसी भी प्लान की खरीद आपके नेटवर्क पर यानि आप किस कंपनी का सिम चला रहे हैं, इसपर पूरी तरह से निर्भर करता है। इसके उलट, अगर आपको इंटरनेट का भारी उपयोग करना भाता है, तो आपको जियो के 3,599 रुपये के प्लान के साथ जाना चाहिए।
इसके अलावा अगर आपको ज्यादा से ज्यादा एक्स्ट्रा बेनेफिट के साथ आने वाला इसी प्राइस के आसपास में चाहिए तो आपको Vi के 3599 रुपये के प्लान को खरीदना चाहिए। यह सभी प्लान अलग अलग यूजर्स और उनकी जरूरत के हिसाब से निर्मित किए गए हैं, ऐसे में आपको भी इसी बात को ध्यान में रखकर इनमें से किसी एक प्लान का चुनाव करना चाहिए।
यह भी पढ़ें: 20 नवंबर को कितने बजे लॉन्च हो रहा Realme GT 8 Pro! पेशकश से पहले ही जान लें इंडिया प्राइस और टॉप फीचर