TRAI orders telecom operators to introduce sms and calls only plans to users
इस साल की शुरुआत में TRAI की और से एक बड़ा निर्णय लिया गया था. TRAI ने कहा कि टेलिकॉम कंपनियों जैसे Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea के ग्राहकों के लिए डेटा फ्री प्लान्स को भी लॉन्च करना चाहिए. इसके अलावा यह भी कहा था कि यह प्लान्स किफायती होने चाहिए. इसके बाद TRAI के इस निर्णय का आदर करते हुए Reliance Jio के साथ साथ Airtel और Vodafone Idea ने भी इस श्रेणी में कई रिचार्ज प्लान्स को पेश किया था, इन प्लान्स में डेटा का एक्सेस नहीं मिलता है. हालाँकि, ये प्लान्स केवल और केवल कॉलिंग और SMS बेनेफिट्स के साथ आते हैं. इन प्लान्स को 84 दिन से लेकर 365 दिन तक की वैलिडिटी के साथ पेश किया गया था. आज हम आपको एक साल की वैलिडिटी के साथ आने वाले प्लान्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं. आइये जानते है कि Reliance Jio के साथ साथ Airtel और Vodafone Idea आपको कौन से रिचार्ज प्लान्स इस बेनिफिट के साथ दे रही हैं.
Airtel के पास इस श्रेणी में एक प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाला रिचार्ज प्लान है, इसके अलावा एक प्लान को कंपनी ने 365 दिन की वैलिडिटी के साथ लॉन्च किया था. अगर हम 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले प्लान को देखते हैं तो यह आपको 469 रुपये के प्राइस में मिलता है. इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग देशभर में इस्तेमाल करने के लिए दी जा रही है. इसके अलावा इस प्लान में आपको Free Natioanl Roaming का लाभ भी दिया जा रहा है. इतना ही नहीं, प्लान में 900 SMS भी फ्री में दिए जा रहे है.
Airtel का 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाला प्लान, यह प्लान कंपनी ने 1849 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया था. इस प्लान में आपको देशभर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ दिया जा रहा है. इसके अलावा प्लान को कंपनी 3600 Free SMS के साथ पेश करती है. आइये अब Reliance Jio के ऐसे ही प्लान्स के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं.
Reliance Jio के पास भी 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले प्लान के साथ साथ एक 336 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाला प्लान भी है. आइये अब जानते है कि आखिर 84 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान आपको किस प्राइस में मिलता है. यह प्लान आपको 448 रुपये के प्राइस में दिया जा रहा है, इस प्लान में भी कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ आपको दे रही है. इसके अलावा यह प्लान 1000 SMS भी आपको फ्री में दे रहा है.
अब अगर Jio के 336 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले प्लान की चर्चा करें तो यह 1748 रुपये के प्राइस में आता है. इसके अलावा इस प्लान में आपको Unlimited Calling और 3600 Free SMS का लाभ भी मिलता है. आइये अब Vodafone Idea के ऐसे ही रिचार्ज प्लान के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं.
Vodafone Idea यानी Vi के पास भी इस श्रेणी में 84 दिन की वैलिडिटी वाला और 365 दिन की वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान है. आइये जानते है कि यह किस प्राइस में और किन बेनिफिट से लैस होता है/ असल में 84 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान का प्राइस 470 रुपये इस प्लान में आपको Airtel Plan वाले लाभ मिलते हैं.
अगर आप 365 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान को खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 1849 रुपये के आसपास का खर्च करना होगा. ऐसा करके आप इस प्राइस में नही आने वाले Airtel प्लान वाले बेनिफिट ही प्राप्त कर सकते हैं.