Jio Rs 103 Flexi Data recharge Pack Launched With 5GB Data and OTT Benefits
भारत में रिचार्ज प्लान लगातार महंगे होते जा रहे हैं। नई खबरें आ रही है कि एक बार फिर से रिचार्ज प्लांस को कंपनियों की ओर से महंगा किया जा सकता है, पिछले कुछ समय से इसे लेकर अलग से एक डिबेट चल रही है। हालांकि, दूसरी ओर सरकार और टेलीकॉम कंपनियां यह कहती हैं कि भारत में मोबाइल डेटा दुनिया में सबसे सस्ते में मिलता है, लेकिन अगर भारत की और अन्य देशों की जहां पर इंडिया से महंगा डेटा या रिचार्ज प्लान हैं, वहाँ की प्रतिव्यक्ति आय को भी देखना बेहद ही ज्यादा जरूरी है। खैर, छोड़िए इस समय इस चर्चा को हालांकि, इसके उलट आज बात करते हैं कुछ ऐसे रिचार्ज प्लांस के बारे में जो लंबे समय के लिए आपके सिम को चालू रख सकते हैं। अगर आप अपने सिम को लंबे समय के लिए बिना डेटा के भी शुरू रखना चाहते हैं और कॉलिंग और SMS के बल पर ही रहना चाहते हैं तो आपको बाहर का नंबर चलाने की आजादी है। यहाँ हम आपको Airtel और Jio के कुछ सबसे दमदार रिचार्ज प्लांस के बारे में बताने वाले हैं।
Jio का 448 रुपये वाला प्रीपेड प्लान उन लोगों के लिए बेस्ट है, जिन्हें सिर्फ कॉलिंग चाहिए और डेटा की जरूरत बेहद कम है। इसी कारण इस प्लान को एक बेस्ट ऑप्शन के तौर पर देखा जा सकता है। प्लान की वैलिडीटी 84 दिन की है और इसमें किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का भी लाभ मिलता है। इस जियो रिचार्ज प्लान के साथ आप अपने सिम को लंबे समय के लिए चालू रख सकते हैं।
अगर आप बार-बार रिचार्ज नहीं करना चाहते, तो Jio का 1748 रुपये वाला प्लान आपके लिए है। इस ज्यादा खास और बेहतरीन प्लान में आपको क्या मिलता है। आइए जानते हैं। यह प्लान कंपनी का कुछ ज्यादा महंगा प्लान जरूर लग रहा है लेकिन इस प्लान में आपको इस प्राइस में 365 दिन की वैलिडीटी मिलती है, इसके अलावा प्लान में आपको Unlimited Calling जितनी चाहिए उतनी मिल जाती है। साथ साथ जियो के इस प्लान को कंपनी ने 3600 SMS के साथ लॉन्च किया गया है, इसका मतलब है कि अगर आपको इंटरनेट नहीं मिल रहा है तो आप अपनों के साथ Text मैसेज के माध्यम से उनसे जुड़े रह सकते हैं। जो लोग एक सेकन्डेरी सिम चलाते हैं उन्हें इस प्लान को एक बेस्ट ऑप्शन के तौर पर देखना चाहिए।
Airtel के पास भी डेटा के स्थान पर कॉलिंग आदि के लिए बेस्ट रिचार्ज प्लान हैं, आइए ये कैसे प्लान हैं, इनके बारे में भी डिटेल्स प्राप्त करते हैं।
अगर आप एक ऐसा प्लान खरीदना चाहते हैं सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग प्रदान करता हो तो आपको Airtel के 469 रुपये के प्राइस में आने वाले प्लान को खरीदना चाहिए, इस प्लान का खर्च महीने के तौर पर देखा जाए तो यह केवल और केवल 156 रुपये के आसपास आता है। इसका मतलब है कि बेहद कम प्राइस में आपको लंबे समय के लिए नंबर को चालू रखने वाला बेस्ट प्लान मिल सकता है।
अगर आप किसी भी प्लान को खरीदना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले यह देखना चाहिए कि आपकी जरूरत क्या है। आप अपनी जरूरत के हिसाब से किसी एक प्लान का चुनाव कर सकते हैं।
अगर आप 448 रुपये का बजट रखते हैं तो आप 84 दिन की वैलिडीटी वाले Jio Plan को खरीद सकते हैं। हालांकि, अगर आप एक साल के लिए अपने नंबर को चालू रखना चाहते हैं तो आपको Jio का 1748 रुपये की कीमत में आने वाला प्लान ही खरीदना चाहिए। इसके अलावा अगर आप एयरटेल नेटवर्क पर हैं तो आपको एयरटेल का प्लान खरीदना चाहिए। जैसे कि मैंने आपसे पहले भी कहा था, आप अपनी जरूरत के हिसाब से एक रिचार्ज प्लान का चुनाव कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 2 घंटे 33 मिनट की सुपरहिट फिल्म, 8 से ऊपर है IMDb रेटिंग, रुला देगी सच्ची घटना से प्रेरित कहानी