भारतीय टेलीकॉम बाज़ार की तीन बड़ी कंपनियों जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया में हमेशा ही टकराव रहता है और एक दूसरे के यूजर्स को छीनने और अपने यूजर्स को बनाए रखने के लिए ये बेहतरीन पेशकश लेकर आते हैं। मौजूदा समय में सभी रीचार्ज प्लांस की कीमतें आसमान छू रही हैं लेकिन अब भी Rs 150 की श्रेणी में ये कंपनियाँ काफी कुछ ऑफर कर रही हैं तो चलिए जानते हैं Jio, Airtel और Vi के Rs 149 प्लान में मिलने वाले बेनेफिट्स के बारे में…
जियो के Rs 149 के प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को प्रतिदिन 1GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और जियो के सभी ऐप्स का फ्री सब्स्क्रिप्शन मिल रहा है। इसके अलावा आप 24 दिन तक हर रोज़ 100 SMS का लाभ भी उठा सके हैं।
बात करें वोडाफोन आइडिया की तो इस प्लान में कंपनी कुल 2GB डाटा ऑफर कर रही है और अगर आप यह रीचार्ज Vi ऐप या वैबसाइट के जरिये करते हैं तो 1GB अतिरिक्त डाटा भी पा सकते हैं। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड कॉल और 300 एसएमएस भी मिल रहे हैं। वोडाफोन के Rs 149 प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है।
एयरटेल के Rs 149 के प्लान की बात करें तो प्लान में 2GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS मिलते हैं। प्लान की अवधि 28 दिन है।